जयपुर में दिनदहाड़े महिला से लूट:बैग छीनने के लिए रोड पर घसीटा, भागे समय हाथ हिलाकर कहा- बाय
श्याम नगर इलाके में मानसरोवर निवासी विभा देवी से बाइक सवार बदमाश बैग लूटकर ले गए।
जयपुर में बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार दिनदहाड़े लूट की वारदात की। सरेराह एक महिला से बैग छीनकर भाग गए। बैग छीनने के दौरान रोड पर गिरी महिला को कुछ दूरी तक अपने साथ घसीटते ले गए। रोड पर चोटिल महिला को जाते समय हाथ हिलाकर लुटेरों ने बाय-बाय भी किया। श्याम नगर थाने में पीड़िता ने शिकायत दी है।
मानसरोवर मांग्यावास निवासी विभा देवी (35) से लूट की वारदात हुई। दोपहर करीब 12 बजे वह अपने पति विष्णु खंडेलवाल के पास जा रही थी। अजमेर रोड स्थित 200 फीट बाइपास के पास जाते समय बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए। पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर विभा के हाथ में लगा बैग छीनने की कोशिश की। विभा के तेजी से बैग पकड़ लिया। बैग के साथ ही बाइक सवार उसे रोड पर घसीटते हुए कुछ दूरी तक अपने साथ ले गए। हाथ से बैग छूटने पर चोटिल विभा रोड पर गिरकर संभलने लगी। जाते-जाते बदमाश से हाथ हिलाकर बाय-बाय कहते बेखौफ होकर निकल गए।
मोबाइल चालू पर भी हाथ नहीं लगे बदमाश
पीड़िता ने श्याम नगर थाने जाकर लूट की वारदात की सूचना दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बैग में 2 हजार कैश, मोबाइल और इम्पोटेंट डॉक्यूमेंट रखे थे। पीड़िता का कहना है कि लूट के बाद उसने अपने मोबाइल पर कॉल किया। रिंग जाने पर मोबाइल चालू मिला। लुटेरों के छीने बैग में मोबाइल चालू होने की पुलिस को भी बताया। करीब 5 घंटे मोबाइल चालू रहने के बाद भी पुलिस लुटेरों को पकड़ नहीं सकी।
Add Comment