NATIONAL NEWS

जयपुर में पार्टनर से परेशान बिजनेसमैन ने किया सुसाइड:नोट में लिखा- रिटायर्ड ADM धमकाता है, मुझे परेशान कर रखा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में पार्टनर से परेशान बिजनेसमैन ने किया सुसाइड:नोट में लिखा- रिटायर्ड ADM धमकाता है, मुझे परेशान कर रखा

जयपुर

जयपुर में एक बिजनेसमैन ने सुसाइड नोट लिखा और फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उसने सुसाइड नोट में अपने पार्टनर समेत 3 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। ADM पोस्ट से रिटायर्ड और उसके भाई उसे धमकाते थे- तेरी हालत खराब कर दूंगा। घर को नीलाम करवा देंगे। पुलिस ने मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर शुक्रवार को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया- संतोष नगर, अजमेर रोड पर रहने वाले राजकुमार (41) ने सुसाइड किया है। वह पत्नी मंजू देवी (35) और बेटी नीकू (12), बेटी टिनी (10) और भूपेश (10) के साथ रहते थे। 9 अगस्त को सुबह राजकुमार ने मकान की गैलरी में लगे कुंदे से रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह करीब 4 बजे पत्नी उठी तो राजकुमार घर में नहीं दिखाई दिया। गेट खुला देखकर बाहर गैलरी में गई तो राजकुमार फंदे से लटका मिला।

पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फंदे से शव को नीचे उतारकर तुरंत SMS हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की जेब में पुलिस को सुसाइड नोट मिला, जिसमें राजकुमार ने अपनी मौत का जिम्मेदार 3 लोगों को बताया है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजकुमार टेबल का बिजनेस करते थे। साल 2016 में दोस्त किशन चंद मावर के कहने पर पार्टनरशिप में टेंट हाउस का बिजनेस शुरू किया था।

राजकुमार टेबल का बिजनेस करते थे। साल 2016 में दोस्त किशन चंद मावर के कहने पर पार्टनरशिप में टेंट हाउस का बिजनेस शुरू किया था।

आगे पढ़िए मृतक का पूरा सुसाइड नोट…

मेरा नाम राजकुमार पिता शंकर लाल मेरी मौत के 3 लोग जिम्मेदार है। 1. किशन चन्द मावर (गोदूराम मावर) 2. प्रेम चन्द मावर (गोदूराम मावर) 3. डॉ. अमर चन्द मावर (गोदूराम मावर)

तीनों भाइयों ने मेरे साथ धोखा करके मेरा पूरा टेंट हाउस का सामान ले लिया। इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है। प्रेम चंद ADM पोस्ट से रिटायर्ड है। इस आदमी ने मुझ से 3.50 लाख रुपए लिए। अपनी पावर को दिखाकर मुझे हमेशा डराता। कहता- तुझे में थाने में ले जाकर तेरी हालत खराब कर दूंगा। तेरे पूरे घर को नीलाम करवा दूंगा। मुझे परेशान कर रखा है। मैं अपनी जिदंगी खत्म कर रहा हूं। प्रशासन से गुजारिश करता हूं कि इन तीनों भाइयों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाए और मेरे परिवार को सब दिलाएं, जो इन्होंने मुझसे छीना है। टेंट का सामान और 3.50 लाख रुपए दिलाएं। मेरे परिवार को किसी भी तरह से पुलिस परेशान ना करें। राजकुमार

बिजनेस पार्टनर कर रहा था टॉर्चर
मृतक राजकुमार के मामा पूनम चन्द ने बताया- राजकुमार टेबल का बिजनेस करते थे। साल 2016 में संतोष नगर में दोस्त किशन चंद मावर के कहने पर पार्टनरशिप में टेंट हाउस का बिजनेस शुरू किया। दोनों पार्टनर ने पैसा लगाकर किशन चंद मावर के घर पर टेंट हाउस का गोदाम-ऑफिस खोला।

राजकुमार की मौत के बाद परिवार शोक में डूबा है। राजकुमार की पत्नी ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है।

राजकुमार की मौत के बाद परिवार शोक में डूबा है। राजकुमार की पत्नी ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अक्टूबर-2021 में किशन चंद ने टेंट का कुछ सामान राजकुमार को बिना बताए बेच दिया। इस बात को लेकर दोनों पार्टनर के बीच मनमुटाव हो गया। सितंबर-2022 में बिजनेस को अलग-अलग करने के लिए मीटिंग भी की। सहमति नहीं बनने पर दोनों ने साथ बिजनेस करना बंद कर दिया था। इसके बाद किशन चंद बार-बार कॉल कर धमकाने और गाली-गलौज करने लगा। लगातार टॉर्चर से परेशान होकर राजकुमार ने सुसाइड कर लिया।

एएसआई तेजवीर सिंह ने बताया- मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर उसकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है। आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!