जयपुर में बैंक ATM में चोरी की कोशिश:CCTV के साथ बदमाश ने तोड़ा लॉकर, एजेंसी को मिली अलर्ट सूचना पर पकड़ा
जयपुर
चाकसू इलाके में स्थित ATM में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास किया।
जयपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है। बूथ में घुसे बदमाश ने CCTV के साथ मशीन का लॉकर में तोड़फोड़ की। चाकसू थाना पुलिस ने एजेंसी ने मिली अलर्ट सूचना पर बदमाश को पकड़ लिया। मामले की जांच SI सुभाष कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि बस्सी निवासी रंगलाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह बैंक ऑफ बड़ौदा की चाकसू ब्रांच में प्रबंधक है। 14 जनवरी की रात 10:50 बजे ATM में संदिग्ध व्यक्ति घुसा। बूथ में लगी मशीन के लॉकर और CCTV को तोड़फोड़ कर दी। ATM एजेंसी MCR की ओर से ATM की देखरेख करने वाले भगवान सिंह गुर्जर को अलर्ट सूचना मिली।
एजेंसी की ओर से ATM के पड़ोस में रहने वाले व्यक्तिों को कॉल कर मदद मांगी गई। चाकसू थाना पुलिस को भी ATM में चोरी के लिए बदमाश के घुसने की सूचना दी गई। स्थानीय लोगों की मदद से ATM में घुसे बदमाश को पकड़ा चाकसू पुलिस थाने लेकर आई। पुलिस ने फिलहाल बदमाश को राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है।
Add Comment