NATIONAL NEWS

जयपुर रोड पर खड़े ट्रक से गाड़ी टकराने से एएसआई सुरजा राम की मृत्यु, पुलिस महकमे सहित पूरे बीकानेर में शोक की लहर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। जयपुर रोड पर खड़े ट्रक से गाड़ी टकराने से एएसआई सुरजा राम की मौत की खबर से पुलिस महकमे सहित पूरे बीकानेर में शोक की लहर है।
कल बीती रात जयपुर रोड़ पर सड़क हादसा हुआ था।एएसआई की गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई थी। जिसमें ASI सुरजाराम जांदू का निधन हो गया। जानकारी के अनुसार जांदू कतरियासर से चुनाव ड्यूटी पर जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी तेजस्विनी गौतम तथा शालिनी बजाज पीबीएम अस्पताल पहुंचे। एएसआई सुरजा राम जामसर थाने में तैनात थे।

बीकानेर के जामसर थाने में ड्यूटी से लौट रहे एएसआई की सड़क हादसे में मौत हो है। इसके बाद से थाने में सन्नाटा है और घर में मातम छाया हुआ है। एएसआई सुरजाराम जांदू जामसर थाने में तैनात थे और चुनाव ड्यूटी करके बोलेरो गाड़ी में वापस लौट रहे थे कि नेशनल हाइवे पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ये हादसा देर रात का है, जब वो ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार एएसआई सुरजाराम जांदू बोलेरो गाड़ी में थे। नेशनल हाइवे पर सड़क के किनारे ही ट्रक खड़ा किया हुआ था। बोलेरो को जोरदार टक्कर मारी, जिसकी चपेट में आने से जांदू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। उनका शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी सन्न है। कल रात तक उनके साथ काम कर रहे सुरजाराम की मौत से पुलिसकर्मी दुखी है। उनके परिवार को भी सूचना कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान सहित कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।

कतरियासर मेले में लगी थी ड्यूटी

सुरजाराम की ड्यूटी पहले नापासर की फ्लाइंग स्क्वायड में थी । इस ड्यूटी के ऑफ होने पर प्राइवेट गाड़ी से कतरियासर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। इसी समय आबकारी विभाग की एक टीम भी रोड पर गश्त कर रही थी। इसी टीम ने घायल अवस्था में सुरजाराम को पुलिस वर्दी में देखा। आबकारी ने ही उसे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात करीब दो बजे उसकी मौत हो गई। सुरजाराम नोखा के अणखीसर गांव के रहने वाले थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!