बीकानेर। गत 28 दिन से जयपुर शहीद स्मारक चल रहे कोविड स्वास्थ्य सहायको के धरने का अब एक नए आंदोलन का रूप रेखा तैयार की है 31 मार्च को कोविड स्वास्थय सहायको की सेवा समाप्त स्वास्थय विभाग कर दी गई थीं जिसके विरोध मे 28000 हजार कोविड स्वास्थय सहायक जयपुर शहीद स्मारक मे धरने मे बैठ गए ओर सेवाएं बहाल मांगो को लेकर एडित है
28 दिनों से जयपुर शहीद धरना जारी पर पर राजस्थान सरकार कोविड स्वास्थय सहायको की मांगो पै संज्ञान नहीं ले रही है
जिसके अब प्रतेक जिले मे सरकार के बेरूखे व्यवहार को लेकर अब विरोध प्रदर्शन किया जायेगा
आंदोलन की रूप रेखा को देखते हुए आज बीकानेर मे कलेक्टर ऑफिस मे कोविड स्वास्थय सहायको की मांगो को लेकर प्रदर्शन किया
कोविड स्वास्थय सहायको की सेवाएं 1 अप्रैल से वापिस बहाल करे
कोविड स्वास्थ्य सहायको को सविंदा कैडर 2022 मे शामिल करो
अगर सरकार हमारी इन मांगो पूरा नहीं करती तो इस आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।
Add Comment