जयशंकर बोले- अब भारत ईंट से ईंट बजाता है:कहा- एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल बढ़ाने वाली नीति अब नहीं चलेगी
अमेरिका में खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की। इस घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान सामने आया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि भारत अब थप्पड़ खाकर किसी के आगे अपना दूसरा गाल नहीं बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि भारत पिछले 10 सालों में बदल चुका है और अब ईंट का जवाब पत्थर से देने की नीति पर बढ़ रहा है।
जयशंकर ने अमेरिका में हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर कहा- किसी भी देश में आतंकियों, अलगावादियों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। हमारे कॉन्सुलेट ने यह मामला अमेरिकी सरकार के सामने उठाया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित नेवार्क में खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया। यहां कुछ लोगों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ करने के बाद मंदिर की दीवारों पर भारत-विरोधी नारे लिख दिए।
तस्वीर कैलिफोर्निया में स्थित नेवार्क में हिंदू मंदिर की है। इस पर खालिस्तानियों ने भारत विरोधी नारे लिखे हैं।
26/11 हमले के बाद बदला भारत
गांधीनगर में एक संबोधन के दौरान एस जयशंकर ने कहा- मुझे लगता है कि आज इस देश में जो बदला है, खासकर मुंबई 26/11 भारत के लिए एक टर्निंग पॉइंट था। अब हमें सबसे पहले उसका जवाब देना चाहिए क्योंकि कुछ लोग कहते हैं कि थप्पड़ लगने पर हमारी ‘दूसरा गाल बढ़ाने’ की रणनीति बहुत अच्छी थी। मुझे नहीं लगता कि अब यह देश का मिजाज है। अगर कोई सीमा पार आतंकवाद कर रहा है तो जवाब देना ही होगा, उससे निपटने के लिए पैसे खर्च करने ही होंगे।’
मंदिर की दीवार पर भारत विरोधी नारे लिखे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस मंदिर पर खालिस्तानियों ने हमला किया है, वो वॉशिंगटन डीसी से 100 किमी दूर स्थित है। हिंदू अमेरिकी फाउंडेशन ने सोशल मीडिया तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें मंदिर की एक दीवार पर भिंडरावाले को शहीद बताया।
‘हेटक्राइम के तहत जांच हो’
खालिस्तानियों ने मंदिर के बोर्ड पर भी भारत-विरोधी चित्रकारी की गई है। हिंदू-अमेरिकी संस्थान ने इस घटना की हेट क्राइम (नफरती अपराध) के तौर पर जांच की मांग की है। खालिस्तानियों ने मंदिर की दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी अपशब्द लिखे हैं।
हाल ही के दिनों में पश्चिमी देशों में खालिस्तानियों के हिंदू मंदिरों पर हमले बढ़े हैं। अमेरिका में मंदिर पर हमला तब हुआ है, जब अमेरिका ने हाल ही में दावा किया था कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की एक भारतीय प्लानिंग कर रहा था। इस मामले पर पीएम मोदी ने फाइनेंशियल टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि अमेरिका की ओर से दिए गए सबूतों को देखा जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा था कि कुछ घटनाएं भारत-अमेरिका संबंधों को पटरी से नहीं उतार सकती। इसके अलावा पीएम मोदी ने खालिस्तानियों पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि ये तत्व अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में धमकी देते और हिंसा भड़काते हैं।
कनाडा में खालिस्तानियों का उस मंदिर पर हमला जहां PM मोदी ने पूजा की थी
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में अगस्त में खालिस्तानियों ने लक्ष्मी नारायरण मंदिर में तोड़फोड़ की और उसके मुख्य दरवाजे पर अपने पोस्टर चिपकाए थे। इस मंदिर में अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रार्थना की थी। पोस्टर पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर भी लगी थी।
तस्वीर में खालिस्तानी हिंदू मंदिर पर विवादित पोस्टर चिपकाते नजर आ रहे हैं।
पोस्टर के जरिए कनाडा से निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका की जांच कराने की मांग की गई थी। इस घटना के एक महीने बाद ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी संसद से भारत पर निज्जर की हत्या कराने के आरोप लगाए थे।
Add Comment