बीकानेर। टीम ऑवर फॉर नेशन ने जवाहर नगर स्थित जवाहर पार्क के बाहर सफ़ाई की. टीम ऑवर फॉर सुबह 7.30 बजे अपने साजो समान के साथ वहाँ पहुँची. पार्क के बाहर बरसात के समय पानी व कीचड़ के साथ बहकर आया प्लास्टिक व कचरा काफ़ी समय वहाँ जमा पड़ा था. बाहर लगे पीपल के पेडो को सही किया गया. सफ़ाई अभियान के चलते एक सदस्य गिरने से चोटिल हो गया. लेकिन टीम में शामिल डॉक्टर एवं फर्स्टएड किट की वजह से कोई बड़ा नुक़सान नहीं हुआ . एक ट्रॉली भर कचरा डंपिंग यार्ड भेजा गया.
पार्क के बाहर कचरा होने से आने जाने वालो को परेशानी होती थी. अब बहुत अच्छा लगने लग गया.
अगले सप्ताह पार्क के अंदर की सफ़ाई की जाएगी.
इस रविवार डॉ विशाल मलिक ,डॉ शालिनी ,इन्दर सिंह , दीपा सिंह , CA सुधीश शर्मा , अरुण चम, मोह हसन , वंदना शर्मा ,, राकेश गुज्जर , कपिला श,र्मा , भवानी सिंह राजपुरोहित
, ca वसीम राजा ,शनिला खान , डॉ अतुल गोस्वामी, कर्मचारी नेता रमेश उपाध्याय , सुरेंद्र उपाध्याय, नवीन शर्मा, बसंत झा,CA सुधीश शर्मा ,डॉ फारूक, मेवा सिंह,ओम प्रकाश , दिनेश चारण, रामहंस मीना शामिल थे.
Add Comment