बीकानेर। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई , कुछ ऐसा ही गंगाशहर थाना क्षेत्र में आज सुबह घटित हुआ है। आंबासर गांव से निकलते रेल्वे ट्रैक पर एक युवक ट्रेन से गिर गया। पुलिस से मिली सूचना पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत व उनकी टीम ने घायल को पीबीएम पहुंचाया। घायल की पहचान अशोक बावरी के रूप में हुई है। वह जोधपुर का बताया जा रहा है। गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह के अनुसार युवक ट्रेन से नीचे गिर गया था।
बताया जा रहा है कि युवक ने शराब पी रखी थी। इसी वजह से वह नीचे गिर गया होगा । दुर्घटना में युवक की आंखों के ऊपर माथे पर गंभीर चोटें आई। यहां करीब 20 टांके लगाने पड़े। इसके अतिरिक्त एक हाथ व पैरों की उंगलियों में फ्रैक्चर आए हैं। शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें हैं। गनीमत रही कि ट्रेन से गिरने के बाद भी युवक जिंदा बच गया। खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सदस्य हाजी जाकिर शोएब भाई के साथ ही असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार ताहिर हुसैन अब्दुल सत्तार मोहम्मद जुनेद रमजान अली ने सहयोग किया।
Add Comment