*जानिए राज काज अंदरूनी बाते 74 IAS अफसरों की तबादला सूची जारी, क्यों हुए नए जिलों के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त*
REPORT BY SAHIL PATHAN
खबर अपडेट की जा रही है
*Bikaner: IAS तबादला सूची को लेकर एक चर्चा ये भी… !*
*नए बनने वाले जिलों में विशेषाधिकारी लगाए, जयपुर और जोधपुर में नहीं लगाए विशेषाधिकारी, तो क्या इन जिलों के निर्माण को लेकर सरकार कर रही पुनर्विचार ?*
*बात भू अभिलेख शाखा में कुछ भावुक पलों की, IAS ललित गोयल के ट्रांसफर से कार्मिकों का चेहरे उदास, अजमेर जिला परिषद सीईओ पद पर हुआ है गोयल का ट्रांसफर, बतौर SDM गोयल ने अपनी छवि से बनाई परफेक्ट ऑफिसर की पहचान, बीते 18 माह में प्रशासनिक स्तर पर कई टास्क थे सामने, पेयजल संकट के दौरे में भी रही बेहतर मॉनिटरिंग*
*3 IAS अधिकारियों का पद नाम परिवर्तन, पदनाम परिवर्तन के साथ-साथ जिम्मेदारियों में भी हुआ बदलाव, विकास सीताराम भाले श्रम के साथ-साथ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं ESI के होंगे प्रमुख सचिव, इससे पूर्व इनके पास श्रम आयुक्त पद का भी था जिम्मा, राजेंद्र भट्ट पहले थे संभागीय आयुक्त उदयपुर के साथ- साथ TAD आयुक्त उदयपुर, लेकिन अब पदनाम परिवर्तन में TAD आयुक्त पद का उनका जिम्मा हटा, इसी तरह गौरव सैनी सहायक के बजाय, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी के रूप में निभाएंगे जिम्मा*
*मंत्री सुखराम बिश्नोई के पास सेवाएं देंगे मंत्री के पति, बात मंत्री ममता भूपेश के IAS पति डॉ. घनश्याम की, डॉ.घनश्याम का चिकित्सा शिक्षा से श्रम विभाग में तबादला, अन्य सेवाओं से प्रमोशन के बाद IAS बने थे डॉ. घनश्याम, मेडिकल कॉलेजों की अहम जिम्मेदारियां थी डॉ. घनश्याम के पास, अब श्रम आयुक्त की नई जिम्मेदारी संभालेंगे डॉ. घनश्याम*
*लोकबंधु यादव का भरतपुर जिला कलेक्टर के रूप में हुआ तबादला, अति. जिला कलेक्टर के रूप में अरुण कुमार पुरोहित पूर्व में भी दे चुके हैं बाड़मेर में सेवाएं, जिला कलेक्टर लोकबंधु का बाड़मेर में रहा सराहनीय कार्य, विभिन्न सरकारी योजनाओं का धरातल पर इंप्लीमेंट करवाने एवं विभिन्न बेहतरीन कार्य करने पर कई बार जिला कलेक्टर लोकबंधु राज्य स्तर पर हो चुके सम्मानित, वहीं बालोतरा जिला बनने की घोषणा के बाद IAS राजेंद्र विजय को लगाया गया विशेष अधिकारी*
*भरतपुर में एक शानदार कार्यकाल रहा रंजन का अपने काम की छाप से सबका जीता था दिल, आलोक रंजन के काम और व्यवहार के चलते जिला भी था बैलेंस, वास्तव में आलोक रंजन की कमी खलेगी हमेशा भरतपुर को हर वर्ग हर समाज और आमजन के साथ मिलते थे फेस टू फेस*
*RPSC सचिव हरजी लाल अटल का हुआ तबादला, विशेषाधिकारी सांचौर लगाया, अजमेर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा का भी हुआ तबादला, साथ ही अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप का भी किया तबादला, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा का भी हुआ तबादला, सीआर मीणा को लगाया अजमेर संभागीय आयुक्त पद पर, डॉ. भारती दीक्षित को लगाया अजमेर जिला कलेक्टर पद पर*
*IAS तबादला सूची का पोस्टमार्टम, ACS शुभ्रा सिंह को मिली चिकित्सा महकमे की अहम जिम्मेदारी, इससे पहले सरकार के शुरूआती कार्यकाल में लगाए गए थे ACS, ACS रोहित कुमार सिंह ने कोविड में किया था बेहतरीन काम, इसके बाद प्रमुख सचिव के रूप में अखिल अरोड़ा और फिर, सचिव के रूप में सिद्धार्थ महाजन और डॉ. पृथ्वी को सौंपी गई कमान, लेकिन अब एक बार फिर से ACS रैंक के अधिकारी को मिली जिम्मेदारी*
*जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी का हुआ तबादला, डॉ. खुशाल सिंह यादव होंगे झुंझुनूं के नए कलेक्टर, यादव संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर में थे पदस्थापित, लक्ष्मण सिंह कुड़ी को उद्यानिकी विभाग का बनाया आयुक्त, IAS डॉ. खुशाल यादव की पहली पोस्टिंग कलेक्टर के रूप में झुंझुनूं में होंगी*
*मिशन निदेशक एनएचएम के पद पर फिर बदलाव, जितेन्द्र कुमार सोनी को दिया इस पद का जिम्मा, सरकार के कार्यकाल में आठवीं बार हुआ इस पद पर फेरबदल, सरकार के सत्ता में आने के बाद से लेकर आईएएस समित शर्मा, हेमन्त गेरा, नरेश कुमार ठकराल, सुधीर शर्मा, अरूणा राजोरिया, जितेन्द्र सोनी को मिल चुकी इस अहम पद की जिम्मेदारी, रोचक बात ये कि सुधीर शर्मा-जितेन्द्र सोनी को 2-2 बार मिली ये जिम्मेदारी*
*जोगाराम पर सरकार का बढ़ता भरोसा, ताजा सूची में जोगाराम को सौंपी JDA की कमान, इससे पहले LSG का जिम्मा संभाल रहे थे जोगाराम, आबकारी जैसा अहम महकमा भी संभाल चुके सरकार में बतौर जयपुर कलेक्टर कोरोनाकाल में भी किया था बेहतर काम*
*अब राहत की सांस ली कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने, कृषि विभाग से दिनेश कुमार का हुआ तबादला, पिछले काफी समय से मंत्री व प्रमुख सचिव की नहीं बैठ रही थी पटरी, विभाग के कई अहम फैसलों से अनभिज्ञ रहते थे मंत्री कटारिया, आखिर मुख्यमंत्री के समक्ष मंत्री की अपील आई काम, और आज की सूची में आ गया दिनेश कुमार का नाम, अब सामान्य प्रशासन विभाग में जिम्मा संभालेंगे दिनेश कुमार, वहीं दिनेश से जूनियर डॉ. पृथ्वीराज को खेती बाड़ी की जिम्मेदारी*
*वीनू गुप्ता, शुभ्रा सिंह, टी. रविकांत और दिनेश कुमार का कद बढ़ा, गुप्ता को उद्योग, वाणिज्य MSME, राजकीय उपक्रम, DMIC विशेष अधिकारी बीड़ा, अप्रवासी भारतीय, BIP के साथ खान, पेट्रोलियम विभाग के ACS पद का दिया जिम्मा, खान जैसे अहम पद का जिम्मा देकर उनकी मुख्यधारा में हुई वापसी, इसी तरह शुभ्रा सिंह को दिल्ली से बुलाया गया जयपुर, लंबे समय बाद सचिवालय में हुई उनकी वापसी, चिकित्सा जैसे अहम महकमे में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद का जिम्मा देकर कराई वापसी, इसी तरह चिकित्सा शिक्षा के साथ UDH का अतिरिक्त चार्ज संभालते नजर आएंगे टी रविकांत, हालांकि यह व्यवस्था की गई है अग्रिम आदेशों तक, लेकिन उन्हें डॉक्टर्स से समझौते और RTH लागू करने का मिला इनाम, वहीं दिनेश को कृषि से छुटकारा दिलाकर दिया GAD और सहवर्ती विभागों का अहम चार्ज*
*डॉ.सुबोध अग्रवाल का बोझ हुआ हल्का, अब सिर्फ पानी के महकमे पर करेंगे फोकस, खान विभाग की जिम्मेदारी के साथ PHED के नहीं कर पा रहे थे न्याय, जल जीवन मिशन में राजस्थान की रैकिंग है बेहद खराब, अब खान विभाग की जिम्मेदारी से ‘मुक्त किया सुबोध को अब पूरी तन्मयता से जल जीवन मिशन पर ध्यान देंगे सुबोध अग्रवाल*
Add Comment