NATIONAL NEWS

जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जन सुनवाई शुक्रवार कोआमजन दे सकेंगे परिवेदनाएं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जन सुनवाई शुक्रवार को
आमजन दे सकेंगे परिवेदनाएं
बीकानेर, 2 जून। आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू की गई त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत शुक्रवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी गिरदावर सहित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा विभाग के पंचायत स्तरीय कार्मिक मौजूद रहेंगे और आमजन की परिवेदनाएं सुनी जाएंगी।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई की एसडीएम व अन्य ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी।
इन जनसुनवाईयों में संबंधित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसनवाई नियमित रूप से आयोजित की जाती है। गुरुवार को महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश के चलते यह जन सुनवाई शुक्रवार को आयोजित की जा रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!