जेल भेजा:डिलेवरी ब्वॉय को जेल भेजा, दोस्त से दो दिन पूछताछ करेगी पुलिस; कैमरे के पार्सल में हेराफेरी का मामला
- कोर्ट के आदेश पर हर्ष कुमार को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, वहीं अनिल लेघा को जेल भेज दिया
कैमरे के पार्सल की डिलीवरी से पहले नए कैमरे के बदले पुराना कैमरा पार्सल में डालने वाले डिलेवरी ब्वॉय को कोर्ट के आदेश पर बुधवार को जेल भेज दिया गया। जयनारायण पुलिस ने पार्सल डिलेवरी में गड़बड़ी करने के आरोप में चौधरी कॉलोनी निवासी अनिल लेघा और हर्ष कुमार मेघवाल, निवासी वल्लभ गार्डन को गिरफ्तार किया था। कोर्ट के आदेश पर हर्ष कुमार को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, वहीं अनिल लेघा को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हर्ष कुमार से की जाने वाली पुलिस पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है।
फर्जी आईडी और नाम, फिर भी पकड़ा गया
व्यास कॉलोनी थाने के एसएचओ महावीर प्रसाद बिश्नोई ने बताया कि प्रकरण की जांच करने पर सामने आया कि आरोपी हर्ष कुमार फर्जी आईडी और नाम से ऑनलाइन सामान की बुकिंग करवाता था। एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर आरोपी के ठिकानों और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई। आरोपी की गिरफ्तारी करने के बाद उसने प्रथम दृष्टया बताया कि वह डिलीवरी बॉय से सामान मंगवाता और कुछ समय रखने के बाद असली माल को निकालकर उसमें नकली माल भरकर कंपनी को पार्सल रिटर्न कर देता था।
डिलेवरी एजेंसी को 5.88 लाख रुपए का लगाया था चूना
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के एसएचओ महावीर प्रसाद बिश्नोई ने बताया कि 22 मई को ई-कार्ट कंपनी के बीकानेर इंचार्ज दिनेश राहड़ ने रिपोर्ट दी कि उसके यहां डिलेवरी बॉय का काम करने वाले अनिल लेघा ने पार्सल लेने वाले व्यक्ति से मिलीभगत कर पार्सल को निरस्त करवा दिया। इसके बाद उसने नए कैमरे की जगह पुराना कैमरा डालकर पार्सल को वापस कंपनी में रिटर्न कर दिया। परिवादी ने आरोप लगाया कि दो पार्सल की डिलीवरी में की गई गड़बड़ी से कंपनी को 5.88 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।
Add Comment