जेल में बंद इमरान पर हर महीने 3 लाख खर्च:सुरक्षा के लिए 14 पुलिसकर्मी तैनात, अलग से बनता है पूर्व पाकिस्तानी PM का खाना
रावलपिंडी
3 नवंबर 2022 को पंजाब में एक रैली के दौरान इमरान खान पर हमला हुआ था। इस दौरान उन्हें पैर में गोली लगी थी।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए रावलपिंडी की अदियाला जेल में 7 सेल अलॉट किए गए हैं। जेल में आम तौर पर 10 कैदियों की सुरक्षा में 1 कर्मचारी तैनात किया जाता है। लेकिन अकेले खान की सेफ्टी के लिए अदियाला जेल में 14 सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं।
इतना ही नहीं, इमरान खान के लिए जेल में अलग से खाना बनाया जाता है। यह बाकी कैदियों को नहीं दिया जाता। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने बुधवार को लाहौर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि खान की सुरक्षा के लिए हर महीने करीब 12 लाख पाकिस्तानी रुपया (3.62 लाख भारतीय रुपया) खर्च होता है।
दरअसल, इमरान खान पिछले साल अगस्त से पाकिस्तान की जेल में बंद है। उन्हें तोशाखाना मामले में 3 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा इस साल फरवरी में पाकिस्तान में हुए चुनाव से कुछ दिन पहले ही खान को 3 मामलों में कुल 31 साल की सजा सुनाई गई थी।
तस्वीर अगस्त 2023 की है, जब इमरान खान को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार किया गया था।
खान की सुरक्षा में लगाए गए एक्स्ट्रा CCTV कैमरे
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार के वकील खालिद इशाक ने कहा, “जेल में खान के सेल के आसपास मौजूद 6 सेल को उन्हीं के लिए रिजर्व किया गया है। इसके अलावा वहां अतिरिक्त CCTV भी लगाए गए हैं। इमरान को मिल चुकी धमकियों को ध्यान में रखते हुए, उनसे मिलने वालों पर भी पाबंदियां लगाई गई हैं।”
खान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाहौर हाईकोर्ट में उन्हें पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई है। फिलहाल चीफ जस्टिस मलिक शहजाद अहमद खान ने मामले की सुनवाई 16 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी है।
अदियाला जेल पर आतंकी हमले की कोशिश हुई थी
करीब 1 महीने पहले ही अफगानिस्तान के आतंकियों ने अदियाला जेल पर हमले की कोशिश की थी। डॉन न्यूज के मुताबिक, इस दौरान पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से कई हथियार, ग्रेनेड, IED समेत जेल का नख्शा बरामद हुआ था।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अब तक 4 मामलों में 34 साल की सजा हो चुकी है। इनमें तोशाखाना से जुड़े 2 केस, सीक्रेट लेटर चोरी केस और बुशरा के साथ गैरकानूनी निकाह का मामला शामिल है। इस बीच इमरान के पार्टी के नेताओं और उनके वकील ने कई बार दावा किया है कि खान की जान को खतरा है। उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं।
खान का दावा- बुशरा बीबी को जहर दिया गया
इमरान खान ने 2 दिन पहले दावा किया था कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जहर दिया गया है। खान ने ये भी कहा था कि अगर बुशरा को कोई नुकसान होता है तो इसके लिए आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर जिम्मेदार होंगे। दरअसल, बुशरा इमरान के बनीगाला घर में हाउस अरेस्ट में हैं। वह तोशाखान से जुड़े एक मामले में सजा काट रही हैं।
बुशरा और इमरान दोनों को तोशाखाना मामले में 14 साल की सजा सुनाई गई है। (फाइल)
इमरान के वकील का दावा- खान को स्लो पॉइजन दिया जा सकता है
पिछले साल अक्टूबर में भी इमरान खान के वकील ने उनकी जान को खतरा होने की आशंका जताई थी। वकील नईम पंजुथा ने कहा था कि खान को स्लो पॉइजन देकर मारा जा सकता है। कुछ दिन पहले इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने भी खुद को अदियाला जेल में शिफ्ट करने की मांग की थी।
दरअसल, बुशरा को तोशाखाना से जुड़े एक मामले में 14 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उन्हें इमरान के बनी गाला बंगले में हाउस अरेस्ट में रखा गया था। यहां बुशरा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए उसी जेल में भेजे जाने की अपील की थी, जहां अभी इमरान खान कैद हैं।
Add Comment