NATIONAL NEWS

जैसलमेर में अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने जिला कलक्टर के साथपानी बिजली के साथ ही विकास कार्यों की चर्चा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जैसलमेर में अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने जिला कलक्टर के साथ
पानी बिजली के साथ ही विकास कार्यों की चर्चा

जयपुर, 20 मई। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर जिला कलक्टर कक्ष में जिला कलक्टर के साथ बैठक कर जिले की पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति के साथ ही विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए पानी एवं बिजली आपूर्ति समय पर हो एवं साथ ही लोगों को पीने का पानी समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए एवं इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग की जावे। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. टी. शुभमंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दाताराम भी उपस्थित थे।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि पेयजल के कंटीजेन्सी प्लान के तहत जितने भी नलकूप एवं हेण्डपम्प स्वीकृत है, उनको प्राथमिकता से चालू किया जावे ताकि क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की सुविधा मिले। उन्होंने अंतिम छोर के गांवों में विशेष रूप से टेंकर से पेयजल परिवहन कर पीने का पानी उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

उन्होंने जिले में 33/11 केवी के स्वीकृत 21 जीएसएस की चर्चा करते हुए कहा कि इन स्वीकृत जीएसएस के कार्यों को भी प्राथमिकता से चालू कराने की व्यवस्था करावे एवं इस सम्बन्ध में अधीक्षण अभियंता विद्युत को तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश भी प्रदान करावें। उन्होंने बैठक के दौरान विकास कार्यों एवं महानरेगा कार्यों की भी समीक्षा की एवं कहा कि महानरेगा में अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित कर लोगों को रोजगार उपलब्ध करावे। उन्होंने जिला परिषद द्वारा नवाचार के रूप में किए जा रहे अमृत सरोवर, पंचशाला एवं विकास कार्यों की भी समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि वे इसमें भी त्वरित गति से कार्य प्रारम्भ करावे।

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने अभाव की स्थिति में जिले में स्वीकृत किए गए पशु शिविर एवं चारा डिपों की भी समीक्षा की एवं कहा कि जो पशु शिविर अभी भी चालू नहीं हुए है, उन्हें ग्राम पंचायतों के माध्यम से शीघ्र ही चालू कराने की व्यवस्था करावें ताकि पशुपालकों को राहत मिले एवं उनके पशुधन का संरक्षण भी हो। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से करने पर जोर दिया।

जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री को बताया कि जिले में गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से की जा रही है एवं प्रति सप्ताह सोमवार को बैठक ली जाकर उसमें पानी-बिजली आपूर्ति के साथ ही विभिन्न विभागों की गतिविधियों एवं विकास येाजनाओं पर चर्चा की जाकर समय पर क्रियान्विति करने के लिए निर्देशित किया जाता है। उन्होंने बताया कि उपखण्डवार जिस गांव व ढ़ाणी से पानी की मांग आती है, वहां पर टेंकरों से पेयजल परिवहन किया जाकर लोगाें को समय पर पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि नए स्वीकृत हुए विद्युत जीएसएस के कार्यों को भी प्राथमिकता से चालू करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर निर्देश प्रदान किए जा रहे है एवं कई कार्य चालू भी है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शुभमंगला ने बताया कि जिला परिषद द्वारा अमृत सरोवर, पंचशाला एवं चारागाह विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है एवं इसमें भी अच्छे कार्य किए जाएगे।

अल्पसंख्यक छात्रों के सपनों को मिलेंगे परवाज़, विदेश से हासिल कर सकेंगे शिक्षा
प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को अब विदेश से अध्ययन करने के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग शैक्षणिक ऋण उपलब्ध कराएगा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने बताया कि सूबे अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को अब विदेश से शिक्षा अर्जित करना और आसान हो गया है। विभाग ने विदेश से शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को 10 लाख तक के ऋण उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से इस प्रकार के शैक्षणिक ऋण पहले भी दिए जाते रहे हैं लेकिन उसके लिए देश से ही शिक्षा अर्जित करने पर मिलते थे। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के प्रदेश के विभिन्न दौरों भ्रमण के दौरान छात्रों व अभिभावकों किनोर से अवगत कराया गया कि देश से बाहर यानी अन्य देशों से शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को ऋण नहीं दिया जा रहा था। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नियमों में शिथिलता रखते हुए ऎसे छात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए थे। इस पर राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड (आरएमएफडीसीसी) निदेशक रेखा सामरिया ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं। अब बाहर देशों से अध्ययन करने वालो छात्र-छात्राओं को 10 लाख तक के ऋण दिए जाएंगे, इसके लिए उनको आवेदन के साथ एक शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उन्होंने इसके लिए अन्य किसी बैंक,निगम, सहकारी लिमिटेड से शैक्षणिक ऋण नहीं लिया है और न ही लेंगे। मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान एवं समावेशी विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

भारत से बाहर अन्य देशों से शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों के सपनों को पूरा करने का बीड़ा अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने उठाया है। सूबे के छात्र अब अन्य देशों से डॉक्टर, इंजीनियरिंग सहित अन्य तमाम प्रकार के कारोबारी शिक्षा हासिल कर सकेंगे। इसके लिए आरएमएफडीसीसी ने 10 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण देने के आदेश जारी किए हैं। इससे अल्पसंख्यक समुदायों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ेगा।

ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद शुक्रवार को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने इजते खान की ढाणी, भागू का गांव, चांपला, बलिदाद की बस्ती, खुईयाला, कुछड़ी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में नियमित पेयजल सप्लाई, विद्युत आपूर्ति, तेज आंधियों से बाधित होने वाली सड़कों का समय पर मेंटेनेंस कर आमजन को बेहतरीन सुविधाएं देना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे कुछड़ी व भणियाणा में राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में अपने बच्चों का नामांकन करवाकर बेहतरीन शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक सुविधाएं दिलाएं। उन्होंने राजकीय विद्यालय एवं पंजीकृत मदरसों में नामांकन करवाने की अपील की।

जनसुनवाई में पानी, बिजली, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, चिकित्सा एवं पंचायतीराज विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!