बीकानेर। बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात्रि प्लेटफार्म नंबर दो पर अचेत अवस्था में बुजुर्ग व्यक्ति मिला है। जिसकी सूचना मिलने पर जीआरपी व स्टेशन के कर्मचारियों ने संबंधित थाना प्रभारी व ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों को इत्तला दी । सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब, हाजी जाकिर व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, अब्दुल सतार, रमज़ान, मो जुनैद आदि मौके पर पहुँचे और पुलिस की निगरानी में बुजुर्ग को पी बी एम अस्पताल ले जाकर इलाज हेतु भर्ती करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर से बीकानेर आई ट्रेन में यह बुजुर्ग अचेत अवस्था में मिला था, जिसके बाद उसे प्लेटफ़ार्म पर उतारा गया। बुजुर्ग की जेब से मिले आधार कार्ड में नाम गुरदीप सिंह पुत्र जग्गा सिंह उम्र 82 वर्ष निवासी चौटाला 269 सिरसा, हरियाणा है। पुलिस व ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों द्वारा अपने-अपने स्तर पर बुजुर्ग के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
Add Comment