–त्योहारी सीजन में यात्रियों को होगी सुविधा
-अब 29 नवंबर तक चलेगी ट्रेन
जोधपुर,12 सितंबर। त्योहारों पर ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए रेलवे ने जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आगामी फेस्टिवल सीजन के दौरान नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेन 04829/04830,जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में 9 ट्रिप का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 04829,जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल का संचालन पूर्व में 26 सितंबर तक निर्धारित था जिसे अब बढ़ाकर 3 अक्टूबर से 28 नवंबर किया जा रहा है। ट्रेन इस अवधि में 9 ट्रिप करेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 04830,गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल की संचालन की पूर्व निर्धारित अवधि 27 सितंबर से बढ़ाकर 29 नवंबर की जा रही है। विस्तारित अवधि में ट्रेन 4 अक्टूबर से 29 नवंबर तक 9 ट्रिप करेगी।
ट्रेन के संचालन समय में होगा आंशिक परिवर्तन
ट्रेन 04830,गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल संचालन विस्तार अवधि से रेवाड़ी स्टेशन पर प्रत्येक शनिवार को परिवर्तित समय अपराह्न 4.40 बजे आगमन कर 4.45 बजे तथा महेंद्र स्टेशन पर सायं 5.21 बजे आगमन कर 5.23 बजे प्रस्थान करेगी।
Add Comment