जोधपुर जेडीए से आईएएस को हटाकर आरएएस को जेडीसी लगाया:एक तीर से दो निशाने, ब्यूरोक्रेसी को मैसेज-लापरवाही स्वीकार नहीं, आरएएस एसोसिएशन को भी साधा
राज्य सरकार ने जोधपुर में सड़कों की खराब हालत के चलते जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त आईएएस अधिकारी अवधेश मीणा को एपीओ कर दिया है। वहीं, उनकी जगह सरकार ने जेडीसी का जिम्मा अब आरएएस अधिकारी नवनीत कुमार को सौंपा है। इन दो अलग-अलग आदेशों के जरिए सरकार ने एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश की है। पहला, ब्यूरोक्रेसी को मैसेज दे दिया कि काम में लापरवाही किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगी। दूसरा, स्टेट कैडर के पदों पर आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति से नाराज आरएएस एसोसिएशन को भी साध लिया गया। एसोसिएशन ने पिछले दिनों इस मामले में शिकायत भी उच्च स्तर पर दर्ज करवाई थी।
जोधपुर की टूटी सड़कों के कारण जब सीएम को हेलिकॉप्टर से जाना पड़ा
2 माह पहले सीएम अशोक गहलोत को जोधपुर शहर से दस किमी दूर पाल गांव जाना था, लेकिन सड़कों की हालत इतनी खराब थी कि सीएम को वहां हेलिकॉप्टर से जाना पड़ा। सीएम ने कहा था कि वे ही अफसर यहां रहेंगे जो काम करेंगे। बताया जा रहा है कि फिर से शिकायतें मिल रही थीं। सड़कों की हालत बेहतर नहीं हो पाई है। इसलिए, सोमवार को कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव देवेंद्र कुमार ने आदेश जारी कर आयुक्त अवधेश मीणा को एपीओ कर दिया।
नाराज आरएएस एसोसिएशन अब खुश
आरएएस एसोसिएशन ने सरकार से स्टेट कैडर के पदों पर आईएएस व अन्य सेवा के अधिकारियों की नियुक्ति पर नाराजगी जताई थी। इसमें जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त का पद भी शामिल था। जुलाई में ही आईएएस अवधेश मीणा को वहां लगाया था। मीणा को एपीओ कर सरकार ने वहां आरएएस अधिकारी एवं यूडीएच में संयुक्त सचिव नवनीत कुमार को जेडीसी लगाया है। इस आदेश से आरएएस अधिकारियों को भी राहत मिल गई।
IAS मुक्तानंद अग्रवाल केंद्रीय कृषि मंत्रालय में होंगे निदेशक
सहकारिता विभाग में रजिस्ट्रार व आईएएस मुक्तानंद अग्रवाल केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही वरिष्ठ आईएएस मुग्धा सिन्हा के भी केंद्र में प्रतिनियुक्ति के आदेश निकले थे। राजस्थान कैडर के 20 अफसर केंद्र में सेवाएं दे रहे हैं। अग्रवाल की प्रतिनियुक्ति कृषि मंत्रालय में निदेशक के पद पर की है। इस साल प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले ये चौथे आईएएस होंगे। इससे पहले मुग्धा सिन्हा अभिमन्यु कुमार व राजेश यादव केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए हैं।
Add Comment