जोधपुर से सुखोई ने आसमान में दिखाई कलाबाजी:स्वदेशी लाइट कॉम्बैट प्रचंड ने तीन रुद्र हेलिकॉप्टर के साथ बनाई फॉर्मेशन
जाेधपुर
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर हुई फ्लाइ पास्ट में जोधपुर एयरबेस से भी लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई ने उड़ान भरी। इसके साथ ही जोधपुर में तैनात स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड ने तीन रुद्र हेलिकॉप्टर के साथ आसमान में फॉर्मेशन बनाई। कर्त्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड के अंतिम हिस्से में फ्लाई फास्ट हुआ जो कि करीब आधा घंटा चला।
दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर आयोजित हुई इस फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेने के लिए जोधपुर से लड़ाकू विमान सुखोई 18 मिनट में पहुंचे और त्रिशूल फॉर्मेशन बनाई। कर्त्तव्य पथ सुखोई के त्रिशूल फॉर्मेशन उड़ान भरने के साथ ही दो सुखोई ने मालवाहक विमान के साथ उड़ान भरी।
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ से रूद्र हेलिकॉप्टर ने कई फॉर्मेशन बनाए।
फ्लाइट पास्ट में कुल 54 एयरक्राफ्ट ने हिस्सा लिया, जिसमें जोधपुर एयरबेस के अलावा बीकानेर से भी उड़ान भरी। फ्लाई पास्ट को समापन सुखोई की चार्ली फॉर्मेशन से हुआ। चार्ली फॉर्मेशन में अकेले सुखोई ने आसमान में कलाबाजी दिखाई।इस फ्लाई पास्ट में रफाल, तेजस, जगुआर, मिग 29 मिराज लडाकू विमानों ने भी हिस्सा लिया।
समारोह के दौरान आसमान में वायु सेना के अलग-अलग विमानों की ओर से कलाबाजी भी दिखाई गई।
14 फॉर्मेशन में नजर आए विमान
ध्वज, रुद्र, प्रचंड, व्रज, तंगेल, अर्जन, बाज, नेत्र, तेजस, भीम, अमृत, त्रिशूल, और विजय सहित 14 फॉर्मेशन में 54 एयरक्राफ्ट नजर आए।
मार्च पास्ट में इन एयरक्राफ्ट ने लिया हिस्सा
दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के समारोह में 29 लड़ाकू विमान ने हिस्सा लिया। साथ ही 8 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट 13 हेलिकॉप्टर व 4 हैरिटेज विमान ने हिस्सा लिया। परेड में मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी 295 भी शामिल था। यह विमान पिछले साल सितंबर में ही भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था। इसमें नेवी के पी-8 विमान भी थे।
इस दौरान करीब 14 तरह के फॉर्मेशन बनाए गए थे।
गणतंत्र दिवस की परेड के अंतिम हिस्से में फ्लाई फास्ट हुआ जो कि करीब आधा घंटा चला।
इस दौरान अलग-अलग 54 एयरक्राफ्ट नजर आए।।
Add Comment