बीकानेर। टीम ऑवर फॉर नेशन ने पब्लिक पार्क , शनि मंदिर के पास बने जिओ पार्क में श्रमदान किया ,पार्क में लगी विभिन्न जन्तुओ की कृतियों की सफाई की ,काफी समय से वहाँ बहुत ज्यादा कचरा एकत्र हो गया था. 2 ट्राली ट्रेक्टर कचरा निकाल कर डंपिंग यार्ड भेजा गया .
इस रविवार आदित्य बिहानी ,CA सुधीश शर्मा , CAवसीम राजा , Hdfc लाइफ से नवीन शर्मा , एक्सिस बैंक मैनेजर गुरमोहन सेठी , डॉ अतुल गोस्वामी,डॉ ब्रजेन्द्र त्रिपाठी ,मोह हसन ,डॉ फारूक ,अरविन्द चौधरी , शनिला खान , वंदना शर्मा ,मनोज सोनी , राकेश गुज्जर विनीत वर्मा ,मानक व्यास,सोनी शर्मा , प्रेरणा पारीक ,सुरभि शर्मा ,दीपा सिंह ,सारिका ,डॉ शालिनी ,भवानी सिंह राजपुरोहित ,युग जोशी , शशांक , रमेश उपाध्याय , राजू ड्रेसर ,इन्दर सिंह, शनिला खान, निकुंज जोशी ,आनंद जोशी शामिल थे
Add Comment