NATIONAL NEWS

ट्रक और क्रूजर जीप की हुई जबरदस्त भिड़ंत, 7 लोगों की मौत और आठ घायल, यह रही हादसे की वजह!

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ट्रक और क्रूजर जीप की हुई जबरदस्त भिड़ंत, 7 लोगों की मौत और आठ घायल, यह रही हादसे की वजह!

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक :ट्रक और क्रूजर जीप की हुई जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में क्रूजर जीप में बैठे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जयपुर : राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और क्रूजर जीप की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि रतनपुर सीमा के पास एक ट्रक ने आगे चल रही क्रूजर जीप को टक्कर मार दी, जिससे क्रूजर में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को डूंगरपुर रैफर कर दिया गया है।

accident in Rajatshan

पुलिस- प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

पुलिस अधिकारी मदनलाल के अनुसार, घटना की सूचना पर जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री और पुलिस अधीक्षक कुंदन कविरया सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी ली जा रही है। इधर प्रशासन की ओर से घायलों की भी सुध ली गई है।

इस वजह से हुआ हादसा

राजस्थान-गुजरात की सीमा इलाके में रतनपुर बॉर्डर के पास हुए इस हादसे की वजह ट्रक का ब्रेक फेल होना है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक और क्रूजर जीप के बीच हुई भिंडत के दौरान ट्रक ने आगे चल रही क्रूजर जीप को रौंद दिया। इससे यहां जीप के ऊपर बैठे लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मारे गए अधिकांश लोग वही यात्री हैं जो जीप के ऊपर बैठे थे। बेकाबू ट्रक उनके लिए काल बनकर सामने आ गया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!