GENERAL NEWS

ट्रीमेन राठौड़ हुए संभागीय आयुक्त से सम्मानित पचीसिया भी रहे उपस्थित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर । पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित ट्री मेन राजेन्द्र सिंह राठौड़ का पर्यायवरण की रक्षा हेतु समर्पण के लिए संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी व बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया द्वारा सम्मानित किया गया | सिंघवी ने बताया कि राठौड़ द्वारा पर्यायवरण के प्रति समर्पण निश्चय ही शहर को हरा भरा व प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोगी है इससे अन्यों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और हर एक व्यक्ति को अपने घर के आगे पेड़ लगाते हुए कम से कम दस लोगों को पेड़ लगाने हेतु प्रेरित करना चाहिए | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि राठौड़ एक ऐसा व्यक्तित्व है जिन्होंने अपना पूरा जीवन पर्यायवरण के लिए समर्पित कर दिया है | इन्होने अपने जीवन में हजारों की संख्या में पेड़ लगाए हैं और उनकी लगातार सार संभाल भी करते रहते हैं | ये रात को 3 बजे भ्रमण पथ पर जाकर सेकड़ों पौधों को पानी देते हैं | साथ ही राठोड यदि कहीं जहरीले जानवर निकल जाते हैं वहां बिना वक्त देखे जहरीले जानवरों को निशुल्क रेस्क्यू करने पहुंच जाते हैं और वापस जंगल में रिलीज करके आते हैं | इस कार्य को करते करते वह कई बार घायल भी हो चुके हैं लेकिन फिर भी यह वक्त बेवक्त अपनी सेवाएं देते रहते हैं | इस अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार मीणा, जिला उपवन संरक्षक शरद बाबू, महेश कोठारी, शिव बाबू अग्रवाल, वीरेंद्र किराडू, जय सेठिया, गिरीश व्यास, गरिमा मिश्रा, विनोद जोशी, पूर्व सरपंच रामस्वरूप मेघवाल, विवेक सुराणा आदि उपस्थित हुए |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!