ट्रेनी SI को डीजीपी-गृहमंत्री का नाम नहीं पता:आरपीएससी इंटरव्यू में पास हुए 40% को नहीं पता भारत के विदेश मंत्री कौन
जयपुर
एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में चयनित हुए एसआई में से 40% यानी करीब 340 लोग आरपीएससी में लिए गए इंटरव्यू में डीजीपी का नाम भी नहीं बता पाए। 859 चयनित एसआई के जनवरी-फरवरी, 2023 में इंटरव्यू हुए थे। तब उन्हें यह भी पता नहीं था कि राजस्थान के गृहमंत्री व भारत के विदेश मंत्री कौन हैं? वहीं, आरपीएससी इंटरव्यू बोर्ड ने चयनित एसआई से प्रश्नों के उत्तर नहीं मिले तो उनसे सामान्य ज्ञान के सवाल किए।
जिन ट्रेनी एसआई ने लिखित भर्ती परीक्षा में 67% अंक प्राप्त किए, उन्हें इंटरव्यू में मात्र 35% अंक भी नहीं आए। वे देश व प्रदेश की 5-5 प्रमुख नदियों के नाम नहीं बता पाए। अब एसओजी उनके शैक्षणिक दस्तावेजों की भी जांच करने में जुटी है।
हरखू को इंटरव्यू में 17 अंक मिले
एसआई ट्रेनी हरखू निवासी चौहटन ने एसआई की लिखित परीक्षा में हिंदी में 200 अंकों में से 150 और जीके के 200 अंकों में से 119 अंक यानी 67% अंक प्राप्त किए। उसने इंटरव्यू में 50 में से 17 अंक प्राप्त किए। उसकी रैंक 35 नंबर पर आई है। हरखू ने ग्रेजुएशन में 58% अंक प्राप्त किए, लेकिन इंटरव्यू के सामान्य सवालों के जवाब नहीं दे पाई।
सवाल: भारत का विदेश मंत्री कौन है?
जवाब: पता नहीं
सवाल: राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ कहां है?
जवाब: जयपुर में
सवाल: राजस्थान का गृहमंत्री कौन है?
जवाब: गुलाब चंद कटारिया।
सवाल: राजस्थान में कितने जिले हैं?
जवाब: 45 जिले
सवाल: राजस्थान पुलिस का मुखिया कौन है?
जवाब: पता नहीं
अभिषेक ने लिखित परीक्षा में लिए 87% अंक
जोधपुर सदर थाने में कांस्टेबल और एसआई में चयनित अभिषेक ने ट्रेनिंग जॉइन नहीं की। जोधपुर निवासी अभिषेक ने लिखित परीक्षा में हिंदी में 200 अंकों में से 177 और जीके के 200 अंकों में से 169 अंक यानी कुल 87% अंक प्राप्त किए। इंटरव्यू में 50 में से 28 अंक प्राप्त किए। उसकी रैंक 8 आई है। ग्रेजुएशन में मात्र 50 प्रतिशत अंक ही प्राप्त किए थे।
सवाल: राजस्थान पुलिस का मुख्यालय कहां है?
जवाब: जलेबी चौक में।
सवाल: एसपी का पूरा शाब्दिक अर्थ क्या है?
जवाब: स्पैलिंग सही नहीं बताई
सवाल: भारत की 5 प्रमुख नदियां ?
जवाब: गंगा, जमुना… बाकी का नाम नहीं ।
सवाल: राजस्थान में पाक सीमा की लंबाई कितनी है ?
जवाब: पता नहीं ।
सवाल: धारा-370 क्या है ?
जवाब: कश्मीर से संबंधित है।
Add Comment