NATIONAL NEWS

डांडिया की मस्ती से सराबोर हुआ बीकानेर, लक्ष्मी हेरिटेज में आयोजित रोटरी आद्या के “रंगताली” में झूमा बीकानेर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

डांडिया की मस्ती से सराबोर हुआ बीकानेर, लक्ष्मी हेरिटेज में आयोजित रोटरी आद्या के “रंगताली” में झूमा बीकानेर


बीकानेर। नवरात्रि के साथ-साथ डांडिया की मस्ती बीकानेर में एक बार फिर अपने परवान पर है। रोटरी आद्या द्वारा लक्ष्मी हेरिटेज में आयोजित “डांडिया नाइट” रंगताली में बीकानेर झूम उठा। डांडिया नाइट का शुभारंभ रोटरी से पी डी जी अरुण प्रकाश गुप्ता तथा उनकी पत्नी ने किया। इस अवसर पर रोटरी पीडी अनिल माहेश्वरी भी उपस्थित रहे।
रोटरी आद्या की अध्यक्ष माया चांडक ने बताया कि हर वर्ष की भांति रोटरी आद्या द्वारा इस बार फिर बीकानेर के लोगों के लिए नवरात्रि की मस्ती को दिलों तक पहुंचाने रंगताली डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। रोटरी आद्या द्वारा आयोजित यह डांडिया नाइट अपेक्स हॉस्पिटल और होटल रॉयल इन द्वारा पावर्ड तथा राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स और टीएन ज्वेलर्स द्वारा को पावर्ड रहा। इसके टाइटल स्पॉन्सर होटल केएमआर,मोमेंटो पार्टनर बीकानेरी रसराज और त्रिशूल, गिफ्ट पार्टनर रूपजी, लकी ड्रा पार्टनर घूंघट और बाबा, आउटडोर पब्लिसिटी पार्टनर पिंटू राठी, फोटोग्राफी पार्टनर द अंकुर क्लिक्स, स्पेशल स्पॉन्सर लुक्स ब्यूटी पार्लर, विंग्स इंटरनेशनल स्कूल, श्रीलाल दम्मानी, हिमानी ऑप्टिकल्स तथा मीडिया पार्टनर टी आई एन नेटवर्क हैं।इसमें मिस्टर नवरात्र अभिषेक सोनी, मिस नवरात्र वर्षा दुजारी, बेस्ट किड मेल कियांश, बेस्ट किड फीमेल रित्विका, बेस्ट कपल डांस रामस्वरूप और ममता राठी, बेस्ट अटायर फीमेल पिंकी जैन , मोस्ट एनर्जेटिक डांसर मेल श्याम मूंधरा, बेस्ट एनर्जेटिक डांसर फीमेल प्रियंका दगड़, , बेस्ट अटायर मेल राहुल सोलंकी तथा बेस्ट अटायर किड मेल किव्यांश, बेस्ट एक्टर किड फीमेल मिशिका बजाज, तथा बेस्ट ग्रुप गरबा ग्रुवर्स का इनाम भी दिया गया। जिसके जज लुक्स ब्यूटी पार्लर से सुनीता जुनेजा कोरियोग्राफर दीपक शर्मा तथा रुचिका बागड़ी रहे। लकी ड्रॉ सीमा क्रिएशन निर्मल्स और अंजलि क्रिएशन की तरफ से रहा। जबकि बेस्ट कपल और बेस्ट ग्रुप को ग्रैंड मचान रेस्टोरेंट की कृष्णा चांडक की ओर से डिनर का इनाम भी दिया गया।इसके साथ ही विनर्स को वाउचर रूप रंग के ई एम रोड, गुप्ता हेल्थ सिटी, केक क्रश, अंजलि क्रिएशन, मौली फैशनस और द लर्न योगा के द्वारा रोटरी आद्या के साथ मिलकर दिए गए। कार्यक्रम की अतिथियों में रोटरी एजी शिल्पा कुमावत, शशि मोहन मूंधड़ा, समाजसेवी देवकिशन चांडक भी उपस्थित थे।कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर दुर्गा राठी ममता राठी तथा उर्मिला बजाज रहे। इस अवसर पर रोटरी आध्या की पूरी टीम भी उपस्थित थी। मंच संचालन से विनय हर्ष और अनुश्री विजय ने समां बांधा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!