बीकानेर, 21 अगस्त। डाइट में प्रधानाचार्य 10 दिवसीय लीडरशिप प्रशिक्षण का द्वितीय चरण मंगलवार को प्रारंभ हुआ।
कार्यशाला का उद्घाटन डाइट उपप्राचार्य शारदा ढाका और व्याख्याता द्वारका प्रसाद सुथार ने अन्य संभागियों के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया।राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) गोनेर, जयपुर से एसआरजी सुरेंद्र शर्मा व हनुमान चौधरी ने बीकानेर, चूरू, सीकर, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर से आए प्रधानाचार्यों का अभिनंदन किया तथा लीडरशिप प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। डाइट उप प्राचार्य शारदा ढाका ने कार्यशाला की उपयोगिता के बारे में बताया। प्रशिक्षण में प्रधानाचार्यों को विभागीय नियम, नीलामी व खरीद, अवकाश नियम, पीएमश्री विद्यालयों जैसे विषयों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। व्यवस्थापक द्वारका प्रसाद सुथार ने संभागियों का रजिस्ट्रेशन करवाया।
Add Comment