डिप्टी सीएम की पुलिस अधिकारियों को चेतावनी- बोरियां-बिस्तर बांध लें:कहा- जिसे काम नहीं करना वो चला जाए, पता नहीं उसके साथ क्या-क्या होगा
दूदू (जयपुर)
डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को मंच से अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जनसेवक बनकर काम करना होगा। जिस भी कर्मचारी को अगर काम नहीं करना है, तो वह स्वत: ही यहां से चला जाए, वरना उसके साथ पता नहीं क्या-क्या होगा।
प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार दूदू विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। फागी और दूदू में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया था। इन दोनों सभा में पुलिस अधिकारी उनके निशाने पर रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि आपने पांच साल व्यक्ति विशेष का कार्यकर्ता बनकर काम किया। इसलिए मैं आपको कहना चाहूंगा कि अपने बोरिया-बिस्तर बांध कर यहां से निकल लो।
फागी में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- मैं जानता हूं ये अधिकारी किस तरह से काम कर रहे थे। पांच साल तक ये अधिकारी एक पार्टी और एक व्यक्ति के कार्यकर्ता बनकर काम करते रहे। अब एक व्यक्ति का कार्यकर्ता बनकर नहीं, जनता का सेवक बनकर काम करना होगा।
फागी में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
झूठ बोलकर सत्ता में आई थी कांग्रेस
डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा- आप लोगों ने भाजपा को 200 विधानसभा सीटों का जिम्मा दिया है। इसका मैं आभार जताता हूं। मैं आपके कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा। पिछली सरकार ने जिस प्रकार के काम किए हैं, कारनामे किए हैं, सबको पता है। कांग्रेस सरकार किसानों से झूठ बोलकर आई थी कि किसानों का कर्ज माफ होगा।
युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन इनकी सरकार में पेपर लीक हुए। पांच साल तक कुर्सी का खेल चलता रहा। महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के मामले में राजस्थान नंबर वन पर आ गया। कांग्रेस ने केवल घोषणाएं की। इनकी योजनाएं केवल कागजों में दिखी।
फागी में डिप्टी सीएम ने कहा कि जो अधिकारी काम नहीं करना चाहता, वो यहां से चला जाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक नहीं पहुंचने दिया। हमारा लक्ष्य है कि अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, ताकि राजस्थान का विकास हो, राजस्थान आगे बढ़े। हमारे कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया गया है और अब ये सहन नहीं करेंगे।
दूदू के अन्नपूर्णा मैदान में तलवार सौंप कर डिप्टी सीएम का सम्मान किया गया।
दूदू में एसपी और थाना इंचार्ज पर साधा निशाना
शाम 5 बजे दूदू के अन्नपूर्णा गार्डन में भी उनके सम्मान में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में उन्होंने एसपी और थाना अधिकारी पर निशाना साधा। वे बोले कि मैं यहां के प्रशासन को देख रहा हूं, यहां भी देख रहा हूं। यहां के इंचार्ज और एसपी को नहीं देखा कि कैसा दिखता है, वो मुझसे नहीं मिले।
मेरे पास डीजी, आईजी आ गए, लेकिन मैंने एसपी को नहीं देखा। पांच साल तक आपने व्यक्ति विशेष का कार्यकर्ता बनकर काम किया, जनता का सेवक बनकर नहीं। आपको कहना चाहूंगा कि बोरिया-बिस्तर बांधकर यहां से निकल लो। यहां के थाना इंचार्ज से यहां व्यवस्था भी ठीक नहीं हो सकी। ऐसे अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए, जो जनता के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं।
Add Comment