NATIONAL NEWS

डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस का आज अंतिम दिन:पीएम मोदी 8.30 घंटे रहेंगे, शाम को दिल्ली होंगे रवाना; 8 विषयों पर होगी चर्चा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस का आज अंतिम दिन:पीएम मोदी 8.30 घंटे रहेंगे, शाम को दिल्ली होंगे रवाना; 8 विषयों पर होगी चर्चा

डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस के आज अंतिम दिन करीब 8 विषयों पर चर्चा होनी है। इसमें से करीब 5 पर चर्चा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली रवाना हो जाएंगे। मोदी के जाने के बाद कॉन्फ्रेंस के बाकी विषयों पर गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह राजभवन से सीधे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे। जहां पर डीजी-आईजी के साथ कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे हैं। मोदी ने अधिकारियों के साथ दोपहर 1 बजे लंच लिया। शाम करीब 4.10 बजे अधिकारियों के साथ टी लेकर मोदी दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

पीएम को जयपुर एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए जाएंगे सीएम
प्रधानमंत्री मोदी के तय समय पर सीएम भजन लाल शर्मा जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर ही सीएम सहित कुछ मंत्री प्रधानमंत्री मोदी को दिल्ली के लिए रवाना करेंगे। इस दौरान डीजीपी राजस्थान यूआर साहू, एनएसए अजीत डोभाल भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। पीएम के जाने के बाद साहू और डोभाल दोबारा से कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे।

7 जनवरी को डीजी आई कॉन्फ्रेंस का अंतिम दिन है।

7 जनवरी को डीजी आई कॉन्फ्रेंस का अंतिम दिन है।

डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शनिवार को चार विषयों पर हुई चर्चा

  • खालिस्तान आतंकवाद को खत्म करने के लिए सभी राज्यों के डीजी से सुझाव मांगे गए। एनएसए अजीत डोभाल ने इस विषय को लेकर करीब 20 मिनट तक अपना इनपुट कॉन्फ्रेंस में सभी के साथ साझा किया।
  • साइबर सुरक्षा पर करीब 3 घंटे चर्चा हुई। इस दौरान देश के कई बड़े साइबर एक्सपर्ट और साइबर टीमें इसका हिस्सा बनीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइबर सुरक्षा पर किए जा रहे कामों को लेकर जानकारी दी गई।
  • कानूनों को बदलने, सजा और जुर्माना बढ़ाने पर चर्चा की गई। इस विषय को करीब 4 घंटे का समय दिया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई राज्यों के डीजी ने अपनी बात रखीं।
  • अंतिम विषय ह्यूमन ट्रैफिकिंग रखा गया। इसे 2 घंटे का समय दिया गया। ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रेजेंटेशन दी। इसके बाद इसके मूल कारणों और इसे कैसे रोका जा सकता है, इस पर चर्चा की गई।

एसपीजी ने 10 दिन से संभाल रखा मोर्चा

डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री के इतने लम्बे समय तक रहने के कारण एसपीजी ने पिछले 10 दिन से मोर्चा संभाला हुआ है। एसपीजी ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर को अपने कब्जे में ले रखा है।

यहां आने और जाने के हर मार्ग पर पुलिस का बड़ा पहरा लगा हुआ है। एसपीजी ने सुरक्षा और व्यवस्था की जिम्मेदारी खुद ले रखी हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!