डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा, 2022 के ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी
बीकानेर। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाओं द्वारा राजस्थान राज्य में संचालित राजकीय एवं निजी क्षेत्र के मान्यता व सम्बद्धता प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थानों/संस्थाओं में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थियों (छात्राध्यापकों द्वारा डी. एल.एड. (सामान्य / संस्कृत) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा, 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन जारी कर दिए हैं।ऑनलाइन आवेदन मॉड्यूल 14.07.2022 से उपलब्ध होंगे।विद्यार्थी 14.07.2022 से 26.07.2022 (रात्रि 12 बजे) तक आवेदन कर सकेंगे। शुल्क 27.07.2022 तक सम्बन्धित संस्थान में जमा होगा। डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा, 2022 में वे परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकेंगे जिनका डी.एल.एड में प्रवेश सत्र 2019-20 हो अथवा 2019-20 के बाद का हो। ( 2019-20) सत्र से पूर्व के परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु पात्रता, न्यूनतम अर्हता, न्यूनतम उपस्थिति इत्यादि के प्रावधान शासन द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एन.सी.टी.ई.) द्वारा निर्धारित मानदण्डों के अनुसार पूर्व की भांति रखे गए हैं।
छात्राध्यापक, परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन अधिकृत वैबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/ पर उपलब्ध टैब D.EL.ED. EXAMS के माध्यम से कर सकेंगे। परीक्षार्थियों (छात्राध्यापकों) को इन्टर्नशिप के दौरान उपलब्ध लॉगिन आई.डी. एवं पासवर्ड से शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
जबकि परीक्षा शुल्क पूर्व वर्षों की भांति सम्बन्धित अध्यापक शिक्षा संस्था / संस्थान में ही जमा करवाना होगा।
Add Comment