बीकानेर । राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DOIT&C) के तहत राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (RCAT) की स्थापना छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), जियोग्राफिक इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (GIS), ब्लॉकचेन, 2D/3D डिज़ाइन, साइबर सुरक्षा इत्यादि जैसी आधुनिक तकनीकों में कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। इसी पहल के तहत ESRI इंडिया लिमिटेड के सहयोग से तैयार GIS प्रोग्राम का सामग्री वितरण डूंगर कॉलेज, बीकानेर में किया गया।
RCAT के GIS कोर्स के तहत पात्र छात्रों ने 100% छात्रवृत्ति प्राप्त की , जिससे छात्रों को उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है जो उनके करियर के अवसरों को बढ़ावा देगा।
भूविज्ञान विभाग के प्रमुख, डॉ. देवेश खंडेलवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “GIS कोर्स भूविज्ञान के छात्रों के कौशल को काफी बढ़ाता है और उनके भविष्य के करियर के लिए अत्यधिक लाभकारी है। RCAT के कोर्स छात्रों की रोजगार क्षमता को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।”
श्री गगन भाटिया (उपसंयुक्त निर्देशक)ने छात्रों से इस अवसर का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया, उन्होंने बताया कि RCAT कोर्स में 100% तक की छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए क्विज-ए-थॉन 24-3 परीक्षा के लिए पंजीकरण 31 अक्टूबर, 2024 तक खुले हैं।
समारोह में श्री दीपेश रामावत, सुश्री सरोज, श्री राजीव सोनगराडा ,डा० एस के मांझू ,डा० विजय मटोरिया ,श्री रामनिवास धेतरवाल उपस्थित रहे।सलाहकार श्री दीपेश रामावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल करियर के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आरकैट कोर्स कार्यक्रम छात्रों की तकनीकी क्षमताओं को निखारने के लिए बनाए गए हैं, जिससे उन्हें तेजी से बदलते रोजगार बाजार में प्रतिस्पर्धी बने रहने में मदद मिलेगी।
डॉ राजेंद्र पुरोहित( प्राचार्य डूँगर कॉलेज) ने यह पहल राजस्थान के युवाओं को तकनीकी उन्नति में आगे बनाए रखने और उभरती तकनीकों में उनकी विशेषज्ञता को प्रोत्साहित करने के लिए RCAT की प्रतिबद्धता का एक और महत्वपूर्ण कदम बताया है।
Add Comment