डूब मरो कांग्रेस वालों, क्या भाषा बोलते हो आप… राजस्थान में ऐसा क्यों बोले PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान पहुंचे हैं. विधानसभा चुनावों में पीएम की बड़ी ही सक्रिय भूमिका रही है. उन्होंने भरतपुर की एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने राजस्थान को अपराध और भ्रष्टाचार में अग्रणी बना दिया है. उन्होंने कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील की और कहा कि 3 दिसंबर को कांग्रेस छू मंतर हो जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी सभा के लिए राजस्थान के भरतपुर पहुंचे हैं. पीएम मोदी यहां एक बड़ी रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है. दूसरी तरफ राजस्थान में बीते 5 वर्ष में क्या हुआ वो आप सब जानते हैं. कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है. इसलिए राजस्थान कह रहा है – जादूगर जी कोनी मिले वोट जी. पीएम मोदी ने कहा कि आपसे किए गए वादे जरूर पूरे होंगे, ये मोदी की भी गारंटी है.
पीएम मोदी ने कहा कि जो मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि महिलाएं रेप के फर्जी मामले दर्ज करवाती हैं. क्या वो महिलाओं की सुरक्षा कर सकता है? क्या ऐसे मुख्यमंत्री को एक मिनट भी कुर्सी पर रहने का हक है? महिलाओं को लेकर कांग्रेस की सोच कितनी गिरी हुई है, ये कांग्रेस के एक मंत्री के बयान से भी पता चलता है. महिला अत्याचार और उस मंत्री ने कहा कि ये इसलिए हो रहा है क्योंकि राजस्थान मर्दों के प्रदेश है. डूब मरो कांग्रेस के लोगों, क्या भाषा बोलते हो आप.
3 तारीख को छू मंतर हो जाएगी कांग्रेस- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “हर तरफ एक ही गूंज है, जन-जन की यही पुकार आ रही है कि इस बार राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी. अब कांग्रेस पार्टी को राजस्थान की जनता 3 तारीख को छू मंतर कह रही है. पीएम ने कहा कि राजस्थान बीजेपी ने एक शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. उन्होंने राज्य को अग्रणी राज्य बनाने का वादा किया. पीएम ने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया जाएगा. बहनों-बेटियों के लिए राज्य में सुरक्षित माहौल बनाया जाएगा. पीएम ने कहा कि राजस्थान बीजेपी ने जो वादे किए हैं वे जरूर पूरे होंगे, क्योंकि ये मोदी की गारंटी है.
कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ- पीएम
होली, रामनवमी या हनुमान जयंती हो, कोई भी त्योहार आप लोग शांति से नहीं मना पाए. दंगे, पत्थरबाजी, कर्फ्यू राजस्थान में यही सब चलता रहा. कांग्रेस जहां-जहां आती है, वहां-वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं. कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है. कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, चाहे इसके लिए आपका जीवन तक दांव पर क्यों न लगाना पड़े. कांग्रेस ने राजस्थान की महिलाओं के विश्वास को भी चकनाचूर कर दिया है.
Add Comment