4 आईपीएस तबादलों का पोस्टमार्टम !
डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या प्रकरण में उठाना पड़ा खामियाजा, गलत FIR दर्ज करने की शिकायत के बाद किया दौसा SP का तबादला, दौसा SP अनिल कुमार को इस पद से हटाकर भेजा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग में, अर्चना के खिलाफ 302 के तहत FIR दर्ज करने को माना सर्वथा अनुचित, इसी मुद्दे को लेकर डॉक्टर्स ने किया था प्रदर्शन, राजधानी सहित प्रदेशभर में हुआ था खासा विरोध, डॉक्टर्स ने जल्द कार्रवाई के लिए डाला था दबाव, आज गृह विभाग की बैठक के बाद एक्शन की बनी रूपरेखा
Add Comment