बीकानेर | नेशनल करिअर काउंसलर डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली को भारतीय कंपनी सचिव संस्थान,बीकानेर चैप्टर में “को-ऑप्टेड मेंबर” बनाया गया है |
कंपनी सेक्रेटरी बीकानेर चैप्टर के चेयरमैन सीएस सुरेंद्र हर्ष ने बताया की सीएस के अलावा शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञ को “को-ऑप्टेड मेंबर” बनाया जाता है | इसी के तहत डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली को “को-ऑप्टेड मेंबर” बनाने का प्रस्ताव आईसीएसआइ मुख्यालय नई दिल्ली भेजा गया था जहां पर डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली के नाम का प्रस्ताव पर अनुमोदन कर एक साल के लिए “को-ऑप्टेड मेंबर” बनाया गया है |
Add Comment