तिरंगे के सम्मान में भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीमद् नारायण फाउंडेशन और अखंड भारत स्वाभिमान परिषद द्वारा इंटरनेशनल अवार्ड सम्मान महोत्सव का दुबई में आयोजन हुआ इसके अंतर्गत 26 जनवरी गणतंत्र प्रजासत्ताक दिवस के शुभअवसर पर महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र निर्देशिका डॉक्टर रेशमा वर्मा को समाज सेवा तथा अनेकों रोजगार स्वरोजगार हुनर संबंधित प्रशिक्षण और शिक्षण कार्य को बढ़ावा देने से संबंधित.किए गए कार्यों के लिए दुबई में नोबेल प्राइड अवार्ड सम्मान से नवाजा गया है इसके पहले भी डॉक्टर रेशमा वर्मा को.उदयपुर जयपुर बीकानेर आगरा मथुरा दिल्ली आदि शहरों से अनेकों संस्थाओं स्कूल कॉलेज आदि के द्वारा अनेकों.सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है
Add Comment