बीकानेर, 8 सितंबर। बीकानेर मूल के डॉ. भरत सांखला को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (परीक्षा संकाय) में सहायक डीन के पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ. भरत सांखला वर्तमान में राजकीय दंत चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. धनंजय अग्रवाल ने परीक्षा संकाय में बड़ी जिमेदारी दी है। डॉ सांखला का मुख्य कार्य विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को परदर्शिता के साथ समय पर करवाना होगा। डॉ. भरत, जगदीश सांखला के पुत्र हैं। उनकी नियुक्ति पर डॉ. जितेंद्र आचार्य, डॉ. राजीव सोनगरा आदि ने आभार व्यक्त किया है।
Add Comment