बीकानेर, 25 फरवरी। एसडीएम जिला राजकीय चिकित्सालय के नियुक्त अधीक्षक के पद पर डॉ. सुनील हर्ष ने रविवार को पदभार संभाला। डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने उन्हें पदभार सौंपा।
इस दौरान एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने भी डॉक्टर हर्ष को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. हर्ष ने कहा कि जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। सभी के सहयोग से चिकित्सालय के सर्वागींण विकास करने का प्रयास किया जाएगा। आम जन के लिए और अधिक चिकित्सा सुविधाएं विकसित की जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि चिकित्सालय का स्टाफ मरीजों के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर उन्हें बेहतर सेवाएं प्रदान करेगा।
डॉ. सुनील हर्ष को पदभार ग्रहण करने पर शिक्षाविद दुर्गाशंकर व्यास, जेपी व्यास, आरएमआरएस सदस्य सरजू नारायण पुरोहित, पार्षद सुशील पारीक, पूर्व पार्षद राजा सेवग, पूर्व पीएमओ डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ. बीके तिवाडी, डॉ. अमित अरोडा, डॉ.लोकेश सोनी, एड. त्रिलोक नारायण पुरोहित, विधि अधिकारी पीएनबी डॉ. दीपक हर्ष राजकुमार व्यास, विनय थानवी, भवानी शंकर व्यास, दीपक गोदारा, विनोद आचार्य, महेश पुरोहित एवं विकास आचार्य सहित अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी।
Add Comment