NATIONAL NEWS

डोटासरा बोले- मालवीया आदिवासी था, कांग्रेस ने बड़ा बनाया:अपनी मां की कोख से बड़ा होकर पैदा नहीं हुआ, कोई राजा बेटा नहीं था

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

डोटासरा बोले- मालवीया आदिवासी था, कांग्रेस ने बड़ा बनाया:अपनी मां की कोख से बड़ा होकर पैदा नहीं हुआ, कोई राजा बेटा नहीं था

बांसवाड़ा

बांसवाड़ा के बागीदौरा से विधायक रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीया को लेकर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- वह एक आदिवासी था और कांग्रेस ने उसे बड़ा बनाया।

दरअसल, गुरुवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बांसवाड़ा में रोड शो और सभा होनी है। इसी की तैयारी को लेकर बुधवार शाम डोटासरा और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा बांसवाड़ा पहुंचे थे। डोटासरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मालवीया पर निशाना साधा।

मालवीया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने के सवाल पर डोटासरा ने कहा- वह अपनी मां की कोख से बड़ा होकर पैदा नहीं हुआ, कोई राजा का बेटा नहीं था। वह एक आदिवासी था और कांग्रेस ने उसे बड़ा किया। उसे बड़ा वट वृक्ष बनाया और उनकी हैसियत सीडब्ल्यूसी सदस्य, सांसद, मंत्री तक बनी।

हम यहां लोगों से भी मिल रहे हैं, जिन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेता दल बदल सकता है, लेकिन यहां की जनता कांग्रेस के साथ है। वो भाजपा में किस लालच से गए, किस भय से गए, वो जानें, उनका काम जाने। भाजपा ने उन्हें टिकट दिया है, क्योंकि उनके पास कोई दूसरा नेता नहीं था। लेकिन, यहां के कार्यकर्ता इतने मजबूत हैं कि उन्हें छठी का दूध याद दिला देंगे।

मालवीया के डोटासरा को पागल कहने वाले बयान पर उन्होंने कहा- वो कुछ भी कह सकते हैं। मेरे को तो सैल्यूट मारते थे। पागल को कोई सेल्यूट क्यों मारेगा।

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा आज शाम बांसवाड़ा पहुंचे थे।

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा आज शाम बांसवाड़ा पहुंचे थे।

मालवीया और पार्टी दोनों को मुंह छिपाना पड़ेगा
डोटासरा ने कहा- मालवीया को भाजपा ही स्वीकार नहीं करेगी, क्योंकि जिस पार्टी में गए, उसी ने पहले मालवीया के बारे में इतना लिख-लिख कर दिया है कि या भाजपा को मूंह छिपाना पड़ेगा या मालवीय को।

हमारा तो इतना कहना है कि उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को धोखा दिया है। उसका बदला कार्यकर्ता चुनाव में लेगा। वागड़ में बीएपी से गठबंधन पर डोटासरा ने कहा कि इसके लिए पांच सदस्यों की कमेटी बनी है, वो तय करेगी।

डोटासरा ने कहा- मालवीया को कांग्रेस ने बड़ा नेता बनाया था।

डोटासरा ने कहा- मालवीया को कांग्रेस ने बड़ा नेता बनाया था।

देश में डर का माहौल
डोटासरा बोले- आज कई लोग हैं, जो वॉट्सऐप और फेस टू फेस बात करना चाह रहे हैं। कोई फोन पर बात नहीं करना चाहता। अपने बीवी-बच्चों से भी फोन पर बात करने से डरते हैं। देश में ऐसा माहौल भाजपा ने किया है। BJP मुद्दे से भटकाने का काम करती है। उन्होंने कहा- हमें सभी को मिलकर इंडिया अलायंस को जिताना होगा।

राहुल की यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को शराबी बता रही भाजपा
डोटासरा ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा- राहुल गांधी की यात्रा में लोग पलक-पांवड़े बिछाए जा रहे हैं। लेकिन, उन लोगों को शराबी, लुटेरे, पता नहीं क्या-क्या कहा जा रहा है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा सार्वजनिक करें, लेकिन एसबीआई जून में जानकारी देने की बात कर रहा है। सारा डेटा ऑनलाइन है, फिर जून तक क्यों खींच रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!