गायन/नृत्य प्रतियोगिता 30 जुलाई को
बीकानेर । बीकानेर जिले की ड्रीम टीम संस्थान अपना म्यूजिकल गायन और नृत्य की प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है । इस प्रतियोगिता के आयोजन के तहत विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों को मौका दिया गय्या है । संस्थान के निर्णायक मंडल के सदस्य और इस संस्थान के संस्थापिका अंजुमन आरा ने बताया कि जिले के रेलवे ऑडिटोरियम में होने वाले इस आयोजन में सहभागिता के लिए 20 लड़के और 20 लड़कियों का चयन 17 जुलाई को किया गया था । इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की उम्र 7 साल से 20 साल तक जो कि गायन वह नृत्य के प्रतियोगी होंगे । गायन और नृत्य पारंगत कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन निर्णायक मंडल के सामने करेंगे ।
कला का प्रदर्शन के बाद सहभागिता निभाने वाले कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा । रेलवे ऑडिटोरियम में दोपहर 3:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक होने वाले इस आयोजन में गायन व नृत्य में चयन किए गए प्रथम द्वितीय और तृतीय कलाकारों को मुख्य अतिथि सम्मानित किया जाएगा । वही इस अवसर पर संस्थान के सभी सदस्य गण और इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
संस्थापक
अंजुमन आरा
सम्पर्कसूत्र 722 00 49 360
Add Comment