अनूपगढ़ पुलिस ने 4 अंतरराष्ट्रीय तस्करों को पकड़ा:पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की डिलीवरी लेने आए थे, नाकाबंदी के दौरान पकड़ा
अनूपगढ़ पुलिस ने गांव 27 ए के पास नाकाबंदी के दौरान बीती रात 4 अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चारों तस्करों में से तीन तस्कर पंजाब निवासी हैं और एक तस्कर अनूपगढ़ के गांव 4 के बी का निवासी है। चारों तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन की डिलीवरी लेने की फिराक में थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। चारों तस्कर पंजाब में तस्करी के मुख्य सरगना के संपर्क में थे।
दिन भर चलाया सर्च अभियान
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर कुछ लोग आए हुए हैं, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है और वे अंतरराष्ट्रीय सीमा से हेरोइन और हथियारों की तस्करी करने की फिराक में है। थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर गांव 27ए, 8 के, 10 के, 12 के,13 के और 14 के में गश्त की गई और सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान मंगलवार दिनभर कहीं भी संदिग्धों का पता नहीं चल पाया। पुलिस को शक हुआ कि तस्कर रात में क्षेत्र से बाहर जा सकते हैं, इसलिए सोमवार रात गांव में नाकाबंदी की गई और नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर चार संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए।
चार तस्करों को किया गिरफ्तार
थानाधिकारी ने बताया कि जब बाइक को रुकवाकर चारों का नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम अशोक सिंह पुत्र सतनाम सिंह, बलजीत सिंह पुत्र रेशम सिंह, जगसीर सिंह पुत्र हंसा सिंह बताया। ये तीनों पंजाब निवासी हैं। वहीं चौथा वकील सिंह पुत्र सुरजीत सिंह अनूपगढ़ के गांव 4 केबीका निवासी है। पुलिस को उनकी गतिविधियों पर शक हुआ तो उनसे से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाक की तरफ से ड्रोन के द्वारा हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए आए थे। सभी आरोपी भारत पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर गिरफ्तार किए गए। पूछताछ में पंजाब के तीनों तस्करों ने बताया कि वह पंजाब से वकील सिंह के पास आए थे और वकील सिंह ने 18 जून को ही उन्हें बॉर्डर की लोकेशन दिखाई थी।
18 जून की रात होनी थी हेरोइन की तस्करी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 18 जून की रात ड्रोन से हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए वे सभी गांव 13 के की तरफ गए और वहां खेतों में छुप गए। वहां की लोकेशन उन्होंने पंजाब में बैठे सरगना राजू जैल को भेजी। राजू जैल ने वह लोकेशन पाकिस्तान के तस्करों को भेज दी। इसके बाद डिलीवरी लेने आए तस्करों ने पाकिस्तान के तस्करों से बात कर लोकेशन को ओके बताया।
ड्रोन का पंखा खराब होने के कारण नही हुई डिलीवरी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लोकेशन ओके करने के बाद उन्होंने काफी देर इंतजार किया, मगर पाकिस्तान के तस्करों ने उन्हें बताया कि ड्रोन का पंखा खराब हो गया है, इस कारण से डिलीवरी नहीं हो सकती। डिलीवरी भी नहीं होने के बाद उन्होंने राजू जैल से संपर्क किया और राजू जैल ने उन्हें वापस आने के लिए कह दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
Add Comment