WORLD NEWS

ड्रोन से पुतिन की हत्या की कोशिश ? क्रेमलिन पर अटैक के बाद रूस भड़का, यूक्रेन पर किए घातक ‘ड्रोन अटैक’, जवाबी हमले में 18 रूसी ड्रोन ध्वस्त

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

क्रेमलिन पर अटैक के बाद रूस भड़का, यूक्रेन पर किए घातक ‘ड्रोन अटैक’, जवाबी हमले में 18 रूसी ड्रोन ध्वस्त

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से ज़्यादा समय से युद्ध चल रहा है। इस युद्ध में अब तक रूस की तरफ से यूक्रेन पर कई खतरनाक हमले किए जा चुके हैं। इनमें ड्रोन्स, मिसाइलें, बम, गोलीबारी और दूसरे कई हथियारों का इस्तेमाल किया जा चुका है। अब आज एक बार फिर रूसी आर्मी ने यूक्रेन पर एक ड्रोन्स से हमला किया है

Russia fires 24 drones at Ukraine

Russia-Ukraine War: द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के बाद हुए सबसे बड़े युद्ध को एक साल से बीत चुका है। हम बात कर रहे है रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की। पिछले साल 24 फरवरी को इस युद्ध की शुरुआत हुई थी। रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की यूक्रेन पर कब्ज़ा करने के इरादे के चलते रुसी आर्मी ने यूक्रेन में घुसपैठ करते हुए हमला कर दिया। इस युद्ध को एक साल से भी ज़्यादा समय बीत चुका है और यह युद्ध अभी भी चल रहा है। अब तक रूसी आर्मी यूक्रेन पर कई खतरनाक हमले कर चुकी है। इनमें ड्रोन्स, मिसाइलों, बम, गोलियों और दूसरे कई हथियारों का इस्तेमाल किया जा चुका है और अभी भी किया जा रहा है। रुसी आर्मी अब यूक्रेन पर एक बार फिर ड्रोन्स से हमला किया।


24 ड्रोन्स से किया यूक्रेन पर हमला

रुसी आर्मी ने देर रात, 4 मई को यूक्रेन पर एक बड़ा हमला किया है। इस हमले में रुसी आर्मी ने 24 ड्रोन्स का इस्तेमाल किया है। इस बात की जानकारी यूक्रेनी एयर फोर्स ने दी है। दरअसल बुधवार, 3 मई को रुस की तरफ से यह दावा किया गया कि यूक्रेन ने रुसी राष्ट्रपति पुतिन को मारने के लिए उन पर ड्रोन से हमला किया।

हालांकि इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में 24 घंटे के भीतर ही रुसी आर्मी का यूक्रेन पर ड्रोन्स से हमला करना इस बात को साफ करता है कि रुसी आर्मी ने यूक्रेनी आर्मी के पुतिन को मारने की कोशिश करने का बदला लेने के लिए यूक्रेन पर 24 ड्रोन्स से हमला किया है।

मार गिराए 18 ड्रोन्स

रुसी आर्मी ने यूक्रेन पर जिन 24 ड्रोन्स से हमला किया, उनके खिलाफ यूक्रेनी एयर फोर्स ने भी जवाबी कार्रवाई की है। यूक्रेनी एयर फोर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाबी कार्रवाई में उन्होंने रुसी आर्मी के 24 में से 18 ड्रोन्स को मार गिराया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!