उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर लुधियाना-धुरी-झाखल रेलखण्ड में गिट्टी छनाई के कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाडी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा दिनांक 17.01.24 से 10.02.24 तक लुधियाना से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 40 मिनट देरी से रवाना होगी।
Add Comment