पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय तालिबान अलग-अलग नामों से अपना आतंकी संगठन चलाते हैं। इस बीच भारत से संबंधित एक नई आतंकी जमात उभरी है। इसका नाम The Tehreek-e-Taliban India बताया जा रहा है।
नई दिल्ली: कश्मीर में आतंकियों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे तो नए तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में खुलेआम चल रहे तहरीक-ए-तालिबान की तर्ज पर भारत में एक नया आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान इंडिया (TTI) बनाने का दावा किया जा रहा है। इस आतंकवादी समूह (New Militant Group) के बारे में इंटरनेट पर जानकारी सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि इसका तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) या अफगान तालिबान (Afghan Taliban) से कोई लेना-देना नहीं है।पाकिस्तान की मीडिया इसे जोरशोर से प्रचारित कर रही है। प्रोपगैंडा फैलाने के लिए इस आतंकी संगठन का नाम उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी में दिखाया गया है। संक्षिप्त नाम टीटीआई है, जो टीटीपी के समान दिखता है। इस बीच, खबर है कि भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने ट्विटर से इस आतंकी संगठन के अकाउंट को बंद करने को कहा है।
चार भाषाओं में घोषणा
आतंकी समूह का कहना है कि उसने भारत में अपने लीडर्स की एक बैठक के बाद अपनी गतिविधियों की घोषणा की। यह घोषणा अंग्रेजी, अरबी, उर्दू और हिंदी में की गई थी। the internal news ने बताया कि टीटीआई का दावा है कि इसका टीटीपी या अफगान तालिबान से कोई संबंध नहीं है लेकिन इसने तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर की एक तस्वीर को रीट्वीट किया है।
अफगानिस्तान या पाकिस्तान वाले तालिबान से कनेक्शन नहीं
इसने ट्विटर पर कुछ सामग्री पोस्ट किया है। संगठन ने कहा है कि यह टीटीपी की तरह दिखता है, जो पाकिस्तान सरकार के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है।
Add Comment