तीन दिवसीय पोलियो अभियान का आगाज, CMHO डॉ अबरार पंवार के साथ रोटे विपिन लड्ढा जी ने बच्चजों को दवा पिला कर किया अभियान को आरम्भ, 5 लाख बच्चों को दवा पिलाने का है लक्ष्य
पोलियो से दुनिया को बचाने में रोटरी की मुख्य भूमिका सर्व विदित है, या यूं कहें कि दुनिया मे रोटरी को पोलियो उन्मूलन में सहयोग के चलते एक महत्वपूर्ण पहचान मिली है।
रोटरी के इसी हस्ताक्षरित प्रकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज पोलियो दिवस के उपलक्ष् में रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स और जिला एस डी एम राजकीय चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय पोलियो कार्यक्रम का आगाज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अबरार पंवार, आर सी एच ओ डॉ राजेश गुप्ता,, क्लब सचिव रोटे राजीव माथुर, अस्पताल अधीक्षक के साथ क्लब के वरिष्ठ रोटे श्री विपिन लड्ढा जी, प्रकल्प संयोजक श्री जगजीत ओबेरॉय जी ने बच्चों को पोलियो की दवा पिला कर आरम्भ किया।
CMHO डॉ अबरार जी ने अस्पताल से नर्सिंग स्टाफ की टीम को रोटरी थीम युक्त कैप पहना कर घर घर जा कर बच्चों को दवा पिलाने हेतु रवाना किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अबरार ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से करीब 5 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।
आज के प्रकल्प में क्लब सचिव के साथ प्रकल्प संयोजक रोटे सुरेश पारीकजी, रोटे जगजीत सिंह ओबेरॉय के साथ वरिष्ठ रोटे श्री पंकज पारीक जी, रोटे पूनम चंद सारस्वत, रोटे ऋषि धामु आदि ने अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
रोटरी रॉयल्स प्रकल्प संयोजक रोटे जगजीत सिंह जी एवम सुरेश पारीक जी के साथ पधारे सभी आदरणीय एवम स्नेहिल स्वजन का आभार व्यक्त किया।
Add Comment