NATIONAL NEWS

तीन मंत्रियों ने संगठन के पदों से इस्तीफे दिए:11 नेताओं ने संगठन के पद छोड़े, कांग्रेस में एक नेता-एक पद का फार्मूला लागू

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*तीन मंत्रियों ने संगठन के पदों से इस्तीफे दिए:11 नेताओं ने संगठन के पद छोड़े, कांग्रेस में एक नेता-एक पद का फार्मूला लागू*
कांग्रेस चिंतन शिविर के फैसलों को राजस्थान कांग्रेस ने लागू करना शुरू कर दिया है। एक व्यक्ति एक पद के फॉर्मूले और लगातार एक पद पर पांच साल से ज्यादा नहीं रहने के प्रावधान पर काम शुरू हो गया है। दोनों प्रावधानों के दायरे में आने वाले 11 से ज्यादा नेताओं ने इस्तीफे दे दिए हैं। दो पद वाले तीन मंत्रियों, दो बोर्ड निगमों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने संगठन के पदों से इस्तीफे दिए हैं। संगठन के पदों पर रिपीट होने वाले चार जिलाध्यक्षों और दो पीसीसी सचिवों ने इस्तीफे दिए हैं। राजस्व मंत्री रामलाल जाट, आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल और जलसंसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने प्रदेश कांग्रेस में उपाध्यक्ष पद से इस्तीफे ​दे दिए हैं। इन मंत्रियों ने एक व्यक्ति एक पद फार्मूले के तहत प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफे दिए हैं। दो बोर्ड-निगमों के चेयरमैन ने भी संगठन के पद से इस्तीफे दे दिए। बंजर भूमि विकास बोर्ड के चेयरमैन संदीप चौधरी ने एआईसीसी पैनलिस्ट और एससी आयोग के उपाध्यक्ष सचिन सरवटे ने प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है।

*रिपीट होने वाले दो प्रदेश सचिवों और चार जिलाध्यक्षों ने पद छोड़े*
पांच साल से ज्यादा एक पद पर नहीं रहने के फार्मूले पर भी एक्शन हुआ है। लगातार दूसरी बार सचिव बने दो नेताओं और चार जिलाध्यक्षों ने इस्तीफे दिए है। जैसलमेर के जिलाध्यक्ष फतेह मोहम्मद खान, नागौर के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत और हीरालाल मेघवाल ने इस्तीफा दे दिया है। सचिव पद पर रिपीट हुए जसवंत गुर्जर और जियाउर रहमान ने भी इस्तीफा दिया है।

*कांग्रेस हाईकमान करेगा इस्तीफों पर फैसला*
इस्तीफा देने वाले नेताओं पर फैसला कांग्रेस ​हाईकमान करेगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि चिंतन शिविर के फेसलों को लागू करने वाला राजस्थान पहला प्रदेश है। एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला लागू कर दिया है। पांच साल से ज्यादा एक पद पर नहीं रहने का प्रावधान भी राजस्थान कांग्रेस में लागू कर दिया है। दोनों प्रावधानों के तहत आने वाले नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस को इस्तीफे भेजे हैं । इन इस्तीफों को कांग्रेस हाईकमान के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!