NATIONAL NEWS

तीरंदाजी से बीकानेर की अंतरराष्ट्रीय पहचान, राजस्थान सीनियर टीम चयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


तीरंदाजी से बीकानेर की अंतरराष्ट्रीय पहचान, राजस्थान सीनियर टीम चयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न

बीकानेर, 24 नवंबर।
बीकानेर के एमएम ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय राजस्थान सीनियर तीरंदाजी टीम के चयन ट्रायल्स का रविवार को समापन हुआ। इस प्रक्रिया में प्रदेशभर के लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर टीम में स्थान बनाने का प्रयास किया। चयन प्रक्रिया में खिलाड़ियों ने अपने हुनर और लक्ष्य पर अचूक निशाने लगाकर सभी को प्रभावित किया।

चयन प्रक्रिया का विशेष आकर्षण
चयन समिति के अध्यक्ष श्री अनिल जोशी ने बताया कि खिलाड़ियों के इस उत्साहपूर्ण प्रदर्शन ने चयन प्रक्रिया को बेहद प्रतिस्पर्धात्मक और रोचक बना दिया। उन्होंने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में 20 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हुए, जिन्होंने युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथियों का उद्बोधन
कार्यक्रम में आरएसपी ग्रुप की जॉइंट डायरेक्टर तान्या सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि तीरंदाजी जैसे खेल के माध्यम से राजस्थान और भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर सफलता हासिल करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार विजेता और तीरंदाज रजत चौहान ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एकाग्रता और समर्पण के साथ मेहनत करने पर हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

खिलाड़ियों का प्रदर्शन और चयन परिणाम
ट्रायल्स के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। चयनित खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चयन परिणाम इस प्रकार है:

इंडियन राउंड (पुरुष)

  1. विकास यादव – CST
  2. करण सिंह राठौड़ – नागौर
  3. गुरजीत सिंह – श्री गंगानगर
  4. कमल कुमार – श्री गंगानगर

इंडियन राउंड (महिला)

  1. पूजा – हनुमानगढ़
  2. नेहा कुमावत – CST
  3. प्रतीक्षा – हनुमानगढ़
  4. भारती – बीकानेर

रिकर्व राउंड (पुरुष)

  1. महेश कुमावत – नागौर
  2. अनुज बंबू – श्रीगंगानगर
  3. अजय कुमार नागरवाल – CST
  4. अथर्व शर्मा – जयपुर

रिकर्व राउंड (महिला)

  1. हरप्रीत कौर – श्रीगंगानगर
  2. अमनदीप कौर – श्रीगंगानगर
  3. प्रांजल ठोलिया – बीकानेर
  4. निक्की शर्मा – जयपुर

कंपाउंड राउंड (पुरुष)

  1. सिद्धार्थ दूधवाला – सीकर
  2. जसमीत सिंह – श्रीगंगानगर
  3. तेजराज सेन – बाड़मेर
  4. यशवंत सैनी – बूंदी

कंपाउंड राउंड (महिला)

  1. कीर्ति स्वामी – जोधपुर
  2. सुरती जादौन – सवाई माधोपुर
  3. स्वाति दूधवाल – सीकर
  4. सुप्रिया – सीकर

आयोजन का महत्व
बीकानेर की खेल नगरी में आयोजित यह चयन प्रक्रिया न केवल राजस्थान में तीरंदाजी के खेल को बढ़ावा देती है, बल्कि युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर प्रदान करती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!