माया बिश्नोई ने व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक व अशोक लिंबा ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
बीकानेर, 4 अक्टूबर 2024
जयपुर में 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित राजस्थान राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीकानेर के तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन कर कई पदक जीते। यह प्रतियोगिता पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, जयपुर में आयोजित की गई, जिसमें एनएलजेसीएफ (नंदलाल जोशी चैरिटेबल फाउंडेशन) के खिलाड़ियों ने सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर कैटेगरी में अपने बेहतरीन तीरंदाजी कौशल का प्रदर्शन किया।
प्रमुख पदक विजेता:
माया बिश्नोई ने सीनियर कैटेगरी में दो व्यक्तिगत गोल्ड और एक व्यक्तिगत ब्रॉन्ज के साथ टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज पदक जीता।
अशोक लिंबा ने जूनियर कैटेगरी में व्यक्तिगत ब्रॉन्ज और टीम इवेंट में गोल्ड पदक हासिल किया।
बंटी कुमावत ने मिक्स टीम इवेंट में एक गोल्ड और सिल्वर पदक तथा टीम इवेंट में एक ब्रॉन्ज पदक पर निशाना साधा।
बजरंग राम ने टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
मान्यता सुथार ने टीम इवेंट में ब्रॉन्ज और मिक्स टीम इवेंट में ब्रॉन्ज पदक अर्जित किया।
एनएलजेसीएफ के कोच अनिल जोशी ने बताया कि खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह सफलता हासिल की है। बीकानेर के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से साबित कर दिया कि तीरंदाजी में भी वे राज्य स्तर पर एक मजबूत दावेदार हैं।
यह सफलता न केवल खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात है, बल्कि बीकानेर के खेल समुदाय के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। एनएलजेसीएफ बीकानेर के तीरंदाजों को भविष्य में और भी बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगा।
Add Comment