राजस्थान ( बीकानेर )
आज स्वतंत्रता दिवस पर तुलसी साधना केंद्र में सभा के अध्यक्ष पदम जी बोथरा अन्य पदाधिकारी महिला मंडल एवं कन्या मंडल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। शासन श्री साध्वी चांद कुमारी जी के सानिध्य में तप अभिनंदन एवम सावन की चौदस पर महिला मण्डल द्वारा सामूहिक आयम्बिल का आयोजन किया गयाl जिसमें लगभग 35 बहनों ने भाग लिया।कन्या मंडल की बहन ममता मालू आज अठाई का तप लेकर उपस्थित हुई, जिसका अनुमोदन साध्वी श्री जी ने एक गीतिका के माध्यम से किया।
Add Comment