NATIONAL NEWS

त्योहार के समय में शहर में नकली मावा बनाने वालों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई ::शहर में लगभग 1300 किलो नकली मावा बरामद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। जिला प्रशासन सरकार द्वारा चलाए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शहर में मिलावटखोरों के खिलाफ आज कार्यवाही करते हुए जिला सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर ने मावा व्यापारियों के कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारकर करीब 1300 किलो मावे के पीपे पकड़े है। आज हुई इस कार्यवाही में सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली, महेंद्र जयसवाल तथा मालकोश आचार्य की अगुवाई में कमला कॉलोनी चोखुंटी इलाके के पास प्रिया ओर आशा कोल्ड स्टोरेज में कार्यवाही कर दुषित मावे की खेप पकड़ी। दूषित मावा पकड़ने के बाद हाथों-हाथ उसे डिस्ट्रॉय भी किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी चाहर ने बताया कि करीब 1200 kg पीपे दूषित मावे के बरामद किये है जिसमें कई पीपो को डिस्ट्रॉय भी कर दिया गया है इसके अलावा अन्य दुकानों से सैंपल भी उठाए है । यह मावा त्यौहारी सीजन में जिले व अन्य जिलों में सप्लाई की जाने थे। सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर ने बताया कि अभी कार्यवाही जारी है। संभावना है कि पीपो की संख्या बढ़ सकती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!