बीकानेर, 20 सितंबर। दशहरा उत्सव आयोजन की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयोजन से जुड़े सभी अधिकारी और आयोजक संस्थाएं आपसी समन्वय रखते हुए सफल आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने दोनों संस्थाओं की शोभा यात्रा के रूट, कानूनी एवं सफाई व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, सार्वजनिक प्रकाश, सड़क मरम्मत, पेयजल, चिकित्सा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जाना। उन्होंने बताया कि बीकानेर दशहरा कमेटी द्वारा डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान तथा धरणीधर दशहरा कमेटी द्वारा धरणीधर मैदान में 12 अक्तूबर को कार्यक्रम आयोजित होगा।
बीकानेर दशहरा कमेटी तथा श्री राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी द्वारा शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी। इनका रूट चार्ट अतिशीघ्र उपलब्ध करवाया जाए, जिससे सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते की जा सकें। प्रत्येक स्थान पर पुलिस के पर्याप्त जाब्ते, यातायात की चाक चौबंद व्यवस्था, कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने तथा नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश और निकास की प्रभावी व्यवस्था हो। उन्होंने बताया कि डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड तथा धरणीधर मैदान में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। यह अधिकारी सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। तीनों प्रमुख आयोजनों के अलावा अन्य कार्यक्रमों की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) रमेश देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और तीनों संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Add Comment