DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

दाऊद ने बाबा सिद्दीकी को धमकाया था-तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा:बिहार में पिता घड़ी सुधारते थे; बांद्रा से शुरू की पॉलिटिक्स, 3 बार विधायक बने

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दाऊद ने बाबा सिद्दीकी को धमकाया था-तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा:बिहार में पिता घड़ी सुधारते थे; बांद्रा से शुरू की पॉलिटिक्स, 3 बार विधायक बने

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में शनिवार रात 9.15 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी था।

अपनी इफ्तार पार्टियों के लिए मशहूर बाबा सिद्दीकी के पॉलिटिकल करियर में सुनील दत्त का अहम रोल था। पॉलिटिक्स के साथ उनका इंडस्ट्री में भी दबदबा था। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से धमकी भी मिली थी। जानिए बिहार में जन्मे बाबा सिद्दीकी का बांद्रा से विधायक और फिर मंत्री बनने का सफर…

पटना में जन्मे, पिता घड़ी सुधारते थे, परिवार में पत्नी और दो बच्चे

पत्नी और बच्चों के साथ बाबा सिद्दीकी।

पत्नी और बच्चों के साथ बाबा सिद्दीकी।

बाबा सिद्दीकी का जन्म बिहार के पटना में अब्दुल रहीम सिद्दीकी और राजिया सिद्दीकी के घर हुआ था। पिता घड़ी सुधारने का काम करते थे और बाबा भी उनकी मदद करते। इसके बाद वे मुंबई आ गए। उन्होंने 12वीं की पढ़ाई मुंबई के सेंट एनेस हाईस्कूल से और ग्रैजुएशन एमएमके कॉलेज मुंबई से किया। बाबा की पत्नी का नाम शहजीम सिद्दीकी है। उनके दो बच्चे हैं। बेटी अर्शिया सिद्दीकी डॉक्टर हैं, जबकि बेटे जीशान सिद्दीकी कांग्रेस विधायक हैं।

स्टूडेंट पॉलिटिक्स में आए, पार्षद से MLA का सफर तय किया

बाबा सिद्दीकी बांद्रा से पार्षद बने। इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर 3 बार विधायक बने।

बाबा सिद्दीकी बांद्रा से पार्षद बने। इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर 3 बार विधायक बने।

बाबा सिद्दीकी ने स्टूडेंट पॉलिटिक्स से करियर शुरू किया। 1977 से 1980 तक वे कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI के मेंबर रहे। 1982 में वे बांद्रा यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी बनाए गए। 1988 में मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने। 1993 में वे BMC में कॉरपोरेटर (पार्षद) चुने गए थे।

साल 1999 में बाबा कांग्रेस के टिकट पर पहली बार बांद्रा वेस्ट सीट से विधायक बने। इसके बाद वे 2014 तक लगातार तीन बार इस सीट से विधायक रहे। बाबा साल 2004 से 2008 तक राज्य के खाद्य और श्रम राज्य मंत्री भी रहे। हालांकि साल 2014 में वे चुनाव हार गए। इसी साल उन्हें मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष और 2019 में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया।

फरवरी, 2024 में वे कांग्रेस छोड़ अजित पवार की NCP में शामिल हुए थे। वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

सुनील दत्त को मेंटॉर मानते थे, उन्होंने संजय दत्त से मुलाकात कराई

बाबा ने 25 मई 2024 को अपने इंस्टाग्राम पर सुनील दत्त के साथ वाली फोटो शेयर की थी। इसी दिन सुनील दत्त की डेथ एनिवर्सरी होती है।

बाबा ने 25 मई 2024 को अपने इंस्टाग्राम पर सुनील दत्त के साथ वाली फोटो शेयर की थी। इसी दिन सुनील दत्त की डेथ एनिवर्सरी होती है।

बाबा सिद्दीकी (सबसे बाएं), संजय दत्त और उनकी बहन प्रिया दत्त।

बाबा सिद्दीकी (सबसे बाएं), संजय दत्त और उनकी बहन प्रिया दत्त।

राजनीति के शुरुआती दौर में बाबा सिद्दीकी की मुलाकात गुजरे जमाने के मशहूर एक्टर सुनील दत्त से हुई। सुनील दत्त कांग्रेस में सक्रिय थे और बाबा उन्हें अपना मेंटॉर मानते थे। बांद्रा सीट से 3 बार विधायक रहे बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड में अच्छा-खासा कद था क्योंकि बांद्रा इलाके में ही ज्यादातर फिल्मी हस्तियां रहती हैं। सुनील दत्त ने बाबा की मुलाकात बेटे संजय दत्त से कराई। संजय और बाबा सिद्दीकी गहरे दोस्त बन गए। संजय ने ही बाबा की मुलाकात सलमान और दूसरे कई फिल्मी सितारों से कराई थी।

जब दाऊद ने बाबा सिद्दीकी को धमकाया- फिल्म बनेगी ‘एक था MLA’

दाऊद दिसंबर 1955 में रत्नागिरी में जन्मा। मुंबई के डोंगरी से उसने अपराध शुरू किए। वो 1993 मुंबई ब्लास्ट का आरोपी और मोस्ट वांटेड टेररिस्ट है।

दाऊद दिसंबर 1955 में रत्नागिरी में जन्मा। मुंबई के डोंगरी से उसने अपराध शुरू किए। वो 1993 मुंबई ब्लास्ट का आरोपी और मोस्ट वांटेड टेररिस्ट है।

बाबा सिद्दीकी को बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के बीच ब्रिज भी कहा जाता रहा है। उनके दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से भी जुड़े होने के आरोप लगाए जाते रहे हैं।

सामना में छपी एक खबर के अनुसार मुंबई की एक जमीन को लेकर बाबा सिद्दीकी और दाऊद के करीबी अहमद लंगड़ा में विवाद हो गया था। इसके बाद छोटा शकील ने बाबा को धमकी दी थी कि वे मामले से दूर रहें। इसकी शिकायत बाबा ने मुंबई पुलिस से की थी। इसके बाद अहमद को मकोका के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

कहा जाता है, इस बात से नाराज होकर दाऊद ने फोन पर बाबा को धमकाते हुए कहा था- रामगोपाल वर्मा से बोलकर तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा, एक था MLA।

इफ्तार पार्टियों में दिखता था रुतबा, जहां बड़े फिल्मी सितारे आते थे बाबा का रुतबा उनकी इफ्तार पार्टियों में दिखता था। रमजान में उनकी इफ्तार पार्टी के दौरान सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, तमन्ना भाटिया जैसे तमाम फिल्मी सितारे शिरकत करते रहे हैं। ऐसी ही एक पार्टी के दौरान साल 2013 में सलमान और शाहरुख की 5 साल पुरानी लड़ाई खत्म कराई थी।

सलमान खान के परिवार के साथ भी बाबा सिद्दीकी के करीबी रिश्ते थे। हिट एंड रन केस में वे खुद सलमान की मदद के लिए कोर्ट पहुंचे थे। सलमान, शाहरुख और संजय दत्त अक्सर उनकी इफ्तार पार्टियों में पहुंचते थे।

राजनीति के शुरुआती दिनों में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने बाबा की मुलाकात सलमान से कराई थी।

राजनीति के शुरुआती दिनों में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने बाबा की मुलाकात सलमान से कराई थी।

शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा और बहन शमिता शेट्टी के साथ पार्टी में शामिल हुई थीं।

शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा और बहन शमिता शेट्टी के साथ पार्टी में शामिल हुई थीं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!