NATIONAL NEWS

दावा- इजराइली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों को निर्वस्त्र करके मार डाला:महिला बोली- परिवार के सामने पुरुषों को टॉर्चर किया, डर था अब हमारी बारी है

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दावा- इजराइली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों को निर्वस्त्र करके मार डाला:महिला बोली- परिवार के सामने पुरुषों को टॉर्चर किया, डर था अब हमारी बारी है

फुटेज उस वीडियो की है, जिसमें अलजजीरा ने फिलिस्तीनी महिला के हवाले से इजराइली सैनिकों के अत्याचार की कहानी बताई है। (क्रेडिट- अलजजीरा) - Dainik Bhaskar

फुटेज उस वीडियो की है, जिसमें अलजजीरा ने फिलिस्तीनी महिला के हवाले से इजराइली सैनिकों के अत्याचार की कहानी बताई है। (क्रेडिट- अलजजीरा)

इजराइली सैनिकों ने पुरुषों को निर्वस्त्र किया, उन्हें प्रताड़ित किया और फिर एक-एक करके मार दिया। वो पूरी जगह खून से सनी थी।

यह कहना है फिलिस्तीनी महिला हेबा सालेम का। अलजजीरा को दिए इंटरव्यू में हेबा ने कहा- 19 दिसंबर 2023 को इजराइली सैनिकों ने गाजा शहर में एक अपार्टमेंट पर रेड डाली। सैनिकों ने यहां 15 पुरुषों की हत्या कर दी। हेबा का पति भी मारे गए फिलिस्तीनियों में शामिल था।

हेबा ने आगे कहा- सैनिकों ने सभी पुरुषों के कपड़े उतरवा दिए गए थे। उन्होंने सिर्फ बॉक्सर्स पहन रखे थे। इसके बाद उन्हें पेट के बल जमीन पर लेटने को कहा गया। हमारी आंखों के सामने इजराइली सैनिक एक-एक करके उन्हें मारने लगे। उन्होंने किसी को नहीं छोड़ा। वो पूरी जगह खून से सन चुकी थी।

अलजजीरा के मुताबिक, फुटेज में मौजूद फिलिस्तीनी महिला के पति की 19 दिसंबर को मौत हो गई थी।

अलजजीरा के मुताबिक, फुटेज में मौजूद फिलिस्तीनी महिला के पति की 19 दिसंबर को मौत हो गई थी।

हेबा बोली- मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकती
हेबा ने अलजजीरा को बताया- वो ऐसा दिन था, जिसे भूला नहीं जा सकता। मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकती। पहले उन्होंने मेरे पति को प्रताड़ित किया। इसके बाद उसके जबड़े को तोड़ दिया। उन्होंने उसके चेहरे पर बहुत मारा। वो तब तक मारते रहे, जब तक मेरे पति के हाथ से खून नहीं बहने लगा।

हेबा अपने परिवार के साथ वहां रहती थी। उसने कहा- सैनिकों ने पहले सभी पुरुषों के कपड़े उतरवाए, उन्हें प्रताड़ित किया और फिर मार डाला। हम यह सब देख रहे थे। हमें लग रहा था कि अब हमारी बारी है। हेबा का बेटा आदि सालेम उन चंद लोगों में से था, जो यहां से जीवित बच सका।

आदि ने कहा- टॉर्चर की वजह से मैं बेहोश हो गया था। तभी इजराइली सैनिकों ने एक व्यक्ति को मारा। उसका शव मेरे ऊपर गिरा। सैनिक वहां सबके पास जाकर देख रहे थे कि कहीं कोई जिंदा तो नहीं बचा है। बेहोश होने की वजह से उन्हें लगा कि मैं मर चुका हूं।

फुटेज 267 दिसंबर का है, जिसमें फिलिस्तीनी एक फुटबॉल ग्राउंड में निर्वस्त्र बैठे दिख रहे हैं।

फुटेज 267 दिसंबर का है, जिसमें फिलिस्तीनी एक फुटबॉल ग्राउंड में निर्वस्त्र बैठे दिख रहे हैं।

‘इजराइली सैनिकों ने अपार्टमेंट से निकलते ही उस पर गोले बरसाए’
हेबा ने कहा- जैसे ही इजराइली सैनिक वहां से निकले, उन्होंने अपार्टमेंट पर गोले बरसाने शुरू कर दिए। तभी एक गोला मेरी 3 साल की बेटी की आंख में लगा। उसकी आंखें खुली थीं और उसने मरते वक्त सब कुछ देखा। एक गोला उसकी गर्दन पर भी लगा। उसके सिर से भी बहुत खून बह रहा था। हेबा की 3 साल की बेटी ने अपनी बेहन रुला सालेम की बाहों में दम तोड़ा था।

रुला ने बताया- मैंने उसे हमलो से बचाने के लिए अपने नीचे छिपा रखा था। इसके बावजूद उसे कई चोटें लगी थीं। उसने मुझसे पानी मांगा। वो बहुत रो रही थी। मुझे लगा कि वो डरी हुई है, इसलिए रो रही है। मैंने उससे कहा था कि जैसे ही गोले बरसना रुकेंगे, मैं उसे पानी पिला दूंगी। उस वक्त मुझे यह एहसास नहीं हुआ था कि वो दम तोड़ने वाली है। अब हमारे पास उसकी निशानी के तौर पर सिर्फ एक टी-शर्ट है।

अलजजीरा के मुताबिक, ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने मामले में तुरंत जांच की मांग की है। इजराइली सैनिक पर पहले भी फिलिस्तीनियों को निर्वस्त्र करके उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लग चुका है। 26 दिसंबर 2023 को CNN ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के हवाले से दावा किया था कि गाजा में इजराइली डिफेंस फोर्स IDF ने फिलिस्तीनी पुरुषों और 2 बच्चों को निर्वस्त्र करके हिरासत में लिया।

पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में लीक हुए इस फुटेज में एक शख्स को निर्वस्त्र सरेंडर करते हुए देखा जा सकता है।

पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में लीक हुए इस फुटेज में एक शख्स को निर्वस्त्र सरेंडर करते हुए देखा जा सकता है।

इजराइली सैनिकों पर पहले भी लगे फिलिस्तीनी पुरुषों को निर्वस्त्र करने के आरोप
वीडियो में एक फुटबॉल स्टेडियम में फिलिस्तीनी हाथ पीछे बांधे, आधे कपड़ों में बैठे नजर आ रहे थे। इनमें 2 बच्चे भी शामिल थे। कुछ लोगों की आंखों पर पट्टी भी बंधी हुई थी। वीडियो के कुछ हिस्सों में इन लोगों के हाथ सिर के ऊपर थे और इजराइली सैनिक इन्हें ले जाते दिख रहे थे। वीडियो के कुछ हिस्से में महिलाएं भी हिरासत में नजर आ रही थीं।

इससे पहले इससे पहले 9 दिसंबर को भी गाजा में सरेंडर करते फिलिस्तीनियों का एक वीडियो लीक हुआ था। इसमें किसी के तन पर कपड़े नहीं थे, लोग सिर्फ अंडरवियर में खड़े दिखाई दे रहे थे। इसके बाद एक शख्स आगे आता है, इसके हाथ में गन है। इजराइली सैनिक इसे धीरे-धीरे आगे बढ़ने को कह रहा है। इसके बाद शख्स जमीन पर बंदूक रख वापस लौट जाता है। हालांकि, इजराइल ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!