दिल्ली।दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पाक द्वारा संचालित एक बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़ किया है इसमें पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दो आतंकवादियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों ने पता चला है कि उनके समूह में 14-15 बांग्ला भाषी व्यक्ति थे जिन्हें शायद इसी तरह के प्रशिक्षण के लिए लिया गया था। ऐसा लगता है कि इस ऑपरेशन को सीमा पार से बारीकी से समन्वित किया गया था।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के नीरज ठाकुर के अनुसार इन आतंकियों की 2 टीमों का गठन किया गया था। एक को दाऊद इब्राहिम के भाई, अनीस इब्राहिम द्वारा समन्वयित किया जा रहा था।इसे सीमा पार से भारत में हथियार लाने और यहां छुपाकर रखने का काम सौंपा गया था। दूसरी टीम हवाला के माध्यम से धन की व्यवस्था करने का कार्य कर रही थी।
दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठआतंकी मॉड्यूल देशभर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रच रहा था।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रमोद कुशवाह के अनुसार इसके लिए मल्टी स्टेट ऑपरेशन चलाया गया था। इस ऑपरेशन के दौरान दोनों आतंकियों के अलावा 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इन्हें दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से पकड़ा गया है। पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले दोनों आतंकियों में एक का नाम ओसामा और दूसरे का जीशान कमर है। इसके अलावा पकड़े गए 4 अन्य आरोपियों का नाम मोहम्मद अबु बकर, जान मोहम्मद शेख, मोहम्मद आमिर जावेद और मूलचंद लाला है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर नीरज ठाकुर ने बताया कि उनके पास 10 टेक्निकल इनपुट थे। सबसे पहले महाराष्ट्र के सलेम को पकड़ा गया। दो आदमी दिल्ली में अरेस्ट हुए। इसके बाद उत्तर प्रदेश से 3 लोग अरेस्ट किए गए। इनमें से 2 आदमी अप्रैल में मस्कट गए थे। उन्हें मस्कट से बाई शिप पाकिस्तान ले जाया गया। वहां फार्म हाउस में रखकर विस्फोटक बनाने और एके-47 चलाने की 15 दिन ट्रेनिंग दी गई।
ये आतंकी त्योहारों के दौरान भीड़ भरे इलाकों में ब्लास्ट करना चाहते थे।पकड़े गए आतंकियों में से एक का काम आने वाले फेस्टिवल सीजन में आईईडी प्लांट करना था। नवरात्रि और रामलीला के दौरान भीड़ भरे इलाके इनके निशाने पर थे। आतंकियों से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और हाई क्वालिटी पिस्टल बरामद किए गए हैं।
Add Comment