बीकानेर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा की प्रेरणा से समाजसेवी द्वारा राजकीय घड़सीसर स्कूल, घड़सीसर रोड, बीकानेर में अध्ययनरत बालिकाओं की सुविधा हेतु एक लाख पचास हजार रुपए राशि के सहयोग से दो सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया गया।
क्लब अध्यक्ष रोटे.कैलाश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया की रोटरी मरुधरा के सेवा कार्यो से प्रेरित होकर क्लब सदस्य रोटे. लक्ष्मी नारायण सुथार के भामाशाह पिताजी श्री मघाराम सुथार द्वारा अपने दिवंगत माता पिता की स्मृति में यह शौचालय बनाए।
क्लब उपाध्यक्ष रोटे. शकील अहमद सिद्दकी ने बताया की सचिव प्रेम जी जोशी के दिशा निर्देश में स्कूल प्रशासन द्वारा प्रदत स्थान पर बेहतरीन क्वालिटी का सम्पूर्ण निर्माण करवाया गया है। जिसका लोकार्पण दानदाता श्री मघाराम जी सुथार, क्लब अध्यक्ष श्री कैलाश कुमावत एवम स्कूल प्रिंसिपल करुणा सोलंकी द्वारा किया गया।
स्कूल प्रिंसिपल करुणा सोलंकी द्वारा रोटरी मरुधरा परिवार व दानदाता मघाराम जी सुथार का इस नितांत आवश्यकता वाली जरूरत को पूरा करने पर स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ अम्बुज गुप्ता, अनिल स्वामी, शिवेन्द्र दधीच, सुधीर भार्गव, रूपीन कल्याणी व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
Add Comment